hinduswarajyasena

Wednesday, March 30, 2022

भ्रष्ट थानाध्यक्ष (Corrupt SHO Ram Sarikh Gautam) की शिकायत प्रधानमंत्री से

 


 रविन्द्र कुमार द्विवेदी की कलम से 

 


 


     बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) व उनके साथी सिपाहियों के साथ होली के त्योहार के दिन ब्राह्मण परिवार के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता, गंदी-गंदी अश्लील गालियां देने, महिलाओं पर फब्तियां कसने, परिवार के साथ मार-पीट व दुकान से पैसे के लूट-पाट का महिला ने लगाया आरोप

    परियत(जौनपुर, उप्र)। ग्राम/पोस्ट परियत की निवासी  सिंगार देवी पति भरत तिवारी जिनके पति कपड़े के व्यवशायी हैं, उनके घर के पास ही लगभग 100 मीटर के अंदर कुछ मांस व्यापारी खुले में बिना लाइसेंस के पशु-पक्षियों के मांस बेचते हैं और खुले में मांस बिक्री के कारण उनके घर में भयंकर बदबू आती है जिसके कारण उनके परिवार का सामान्य जीवन जीना दूभर हो गया है। उपरोक्त बातें उन्होंने 23 मार्च, 2022 को प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर बताया।

    सिंगार देवी ने प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्र में आगे लिखा है कि मांस व्यापारियों के दुकान से बचे-खुचे मांस के टुकड़े उनके छत व लॉन पर पक्षियों द्वारा लाए जाने की शिकायत किया तो मांस व्यापारी ने कहा कि हम इस काम के लिए पुलिस को पैसा देते हैं। हम अपने मांस व्यापार को अनवरत चालू रखेंगे बंद करने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है और किसी का बाप भी हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। जबकि सिंगार देवी ने अपने पत्र में लिखा है कि करीब दो वर्षों से उनके परिवार वाले खुले में मांस की बिक्री से होने वाली घटना के बावत कई बार शिकायत उच्च अधिकारियों से किया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं किया गया।  

   आगे कपड़ा व्यवशायी भरत तिवारी की पत्नी सिंगार देवी ने प्रधानमंत्री के पत्र में  लिखा है कि  18/03/2022 के करीब सुबह 08-09 बजे के बीच उपरोक्त मुल्जिमान द्वारा कई दर्जन पशुओं को काटकर बेचा जा रहा था जिससे कौवों-चीलों द्वारा मांस के टुकड़े प्रार्थिनी के छत पर और घर के लॉन में गिराए जा रहे थे जिससे उनके पति उपरोक्त मुल्जिमान से इसकी शिकायत किया तो मांस बेचने वाले ने उनके पति की बात नहीं मानी और गालियां देते हुए मांस काटने वाला हथियार को दिखाकर धमकी दिया तो उनके पति वहां से डरकर भाग गए और इस घटना की सूचना अविलंब सिंगार देवी के पति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत किया उसके बाद 112 नंबर पर डायल करके शिकायत किया तो दो सिपाही आये और उन्होंने सिंगार देवी के पति से थाना चलने को कहा किंतु प्रार्थिनी के पति चलने से मना किया तो सिपाही बोले कि तुम्हें चलना ही पड़ेगा और थोड़ी देर बाद लगभग 10:30 बजे बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) अपने 20-25 सिपाही के साथ प्रार्थिनी के घर आये उन्होंने और उन्होंने सिंगार देवी पत्नी भरत तिवारी के घर में स्वयं सिंगार देवी और उनकी एक जवान बेटी को जबरन धक्का देते हुए अंदर घुसकर उनके पति भरत तिवारी को लात-घूसें और डंडे से जोर-जोर से मारना शुरू कर दिया। 

     इस तरह थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (Ram Sarikh Gautam) और उनके साथीगण सिंगार देवी के पति भरत तिवारी को मारने लगे तो उनकी बेटियां बीच-बचाव करने के लिए आई तो थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) व उसके साथी सिपाहियों में ने सिंगार देवी और उसके बेटी के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए बाहर लाए जिससे सिंगार देवी की साड़ी शरीर से उतर गई यानी वो पूरी तरह बेपर्दा हो गई। इतना ही नहीं जुल्मोंसितम की इंतहा तब हो गई जब थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम और उसके सिपाहियों ने जानबूझकर उन्हें व उनकी बेटी को धक्का दिया, भद्दी-भद्दी, अश्लील गालियां दी, अश्लील फब्तियां कसी।


:                      सिंगार देवी के पति भरत तिवारी की फटी गंजी, हाथ—पैर में लगे घाव, महिलाओं की
                       टूटी—फूटी चूड़ियां गोल सर्कल में देख सकते हैं


—सिंगार देवी पत्नी भरत तिवारी के घर परियत में बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) आये उन्होंने और स्वयं सिंगार देवी और उनकी एक जवान बेटी को जबरन धक्का देते हुए घर में घुसकर उनके पति भरत तिवारी को लात-घूसें और डंडे से अनवरत मारना शुरू कर दिया। 

—थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (Ram Sarikh Gautam)और उनके सिपाही साथीगण सिंगार देवी के पति भरत तिवारी को मारने लगे तो उनकी बेटियां बीच-बचाव करने के लिए आई तो थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) व उसके साथी सिपाहियों में ने सिंगार देवी और उसके बेटी के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए बाहर लाए जिससे सिंगार देवी की साड़ी शरीर से उतर गई प्रार्थिनी पूरी तरह बेपर्दा हो गई।

—थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम (Ram Sarikh Gautam)और उसके सिपाहियों ने घर की महिलाओं को जानबूझकर धक्का दिया, भद्दी-भद्दी अश्लील गालियां दी, अश्लील फब्तियां कसी।

—जब सिंगार देवी के पति व उसके बेटी संध्या को बरसठी, जौनपुर उप्र थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) व उनके अन्य पुलिस साथी बहुत ही निर्दयता से मार रहे थे तब किसी तरह प्रार्थिनी अपनी बेटियों के साथ मिलकर थानाध्यक्ष व अन्य सिपाहियों को दांत से काटा, सिपाही के हाथ में पंजे पर काटा और दूसरे सिपाही के चेहरे पर नाखून से खरोंच लिया क्योंकि पुलिस वाले प्रार्थिनी के पति को जान से मारने पर आमादा थे

—सिंगार देवी के कपड़े के दुकान में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (Ram Sarikh Gautam) व उनके साथी सिपाहीगण घुस गये और दुकान का सामान बिखेर दिया और दुकान के गल्ले से लगभग पांच-छह दिन की बिक्री जो लगभग 35-40 हजार था तथा उनके पति भरत तिवारी के जेब से 3000 रूपये के लगभग वो भी जेब से फाड़कर निकाल लिए और जाते-जाते धमकी देकर गए कि तुम सबको ऐसी अमानवीय धाराओं में चालान करेंगे कि जमानत भी नहीं मिलेगी।

   

                                              
:                                                           सिंगार देवी के दुकान के विखरे सामान


      तत्पश्चात भारी शोर-शराबा सुनकर सिंगार देवी के घर के अन्य सदस्य भी आ गए। सिंगार देवी के जेठ उमाशंकर जो हृदयरोगी हैं उन्होंने बीच-बचाव किया तो पुलिस वालों ने बहुत निर्दयता पूर्वक कई थप्पड़ मारा और मारते-धक्के देते हुए उन्हें बाहर ले गए जिससे वे बेहोश हो गए उनका हार्ट फेल होते-होते बचा। 

     आगे पीएम के भेजे उपरोक्त पत्र में महिला सिंगार ने लिखा है कि जब उसके पति व बेटियों को बरसठी, जौनपुर उप्र थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) व उनके अन्य पुलिस साथी बहुत ही निर्दयता से मार रहे थे तब किसी तरह प्रार्थिनी अपनी बेटियों के साथ मिलकर थानाध्यक्ष व अन्य सिपाहियों को दांत से काटा, सिपाही के हाथ में पंजे पर काटा और दूसरे सिपाही के चेहरे पर नाखून से खरोंच लिया क्योंकि पुलिस वाले प्रार्थिनी के पति को जान से मारने पर आमादा थे और शोर सुनकर गॉंव वाले  इकट्ठा होने लगे तो पुलिस वाले प्रार्थिनी के दुकान में घुस गये और दुकान का सामान बिखेर दिया और दुकान के गल्ले से लगभग पांच-छह दिन की बिक्री जो लगभग 35-40 हजार था तथा उनके पति भरत के जेब से 3000 के लगभग वो भी जेब से फाड़कर निकाल लिए और जाते-जाते थानाध्यक्ष धमकी देकर गए कि तुम सबको ऐसी अमानवीय धाराओं में चालान करेंगे कि जमानत भी नहीं मिलेगी। 

     तत्पश्चात सिंगार देवी के पति भरत ने घटना की सूचना मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन 1076 पर अविलंब किया लेकिन आज-तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिसवालों व मांस व्यापारी से मिली-भगत से  भरत तिवारी का परिवार बहुत आतंकित व डरा हुआ है, उनके परिवार पर अभी भी जान-माल का खतरा बना हुआ है।

   सिंगार देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विनम्र निवेदन किया है  कि थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम (पीएनओ संख्या:960600467) और उनके साथ कुछ पुलिस वाले जिन्हें मेरे पति जानते हैं उनका नाम है : 1- सिपाही महेश चौधरी, 2-अश्वनी कुमार, 3-सिपाही राजू 4-सिपाही चंचल यादव जो बहुत गंदी-गंदी गाली दे रहा था व अन्य अनाम सिपाही आदि तथा करिया डफाली पुत्र नजीर डफाली, पिंटू पुत्र करिया, मेराज, मजहर पुत्रगण अज्ञात व अन्य तीन अज्ञात के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की कृपा करें।



 

                                                            

                         

स्वामी त्रिदंडी महाराज का त्यागपत्र स्वीकृत , नए चुनाव के लिए स्वागत समिति गठित होगी



      स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 25 मार्च को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था , जिसे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 29 मार्च को सम्पन्न वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी । बैठक में दिल्ली , गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , जम्मू कश्मीर , पश्चिम बंगाल , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान सहित 15 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।
      स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने 22 दिसंबर 2021 को लखनऊ में सम्पन्न 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभाला था । 25 मार्च को त्यागपत्र देने के बाद स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने  नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा से भेंट कर अपने त्याग पत्र की पुष्टि की । दोनों नेताओं ने स्वामी त्रिदंडी जी से त्यागपत्र वापस लेने का अनुरोध किया था , जिसे स्वामी जी ने ठुकराते हुए नए अध्यक्ष का चयन करने का परामर्श दिया था । स्वामी जी ने अपने  त्यागपत्र के चलते तीस हजारी न्यायालय और पटियाला हाउस न्यायालय में हिन्दू महासभा से संबंधित दो न्यायिक वाद से भी स्वयं को पृथक करने की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को जानकारी दी । स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के त्यागपत्र से उत्प


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/Z4anzD8hHz611EPM9

हिंदुओं के सशस्रीकरण से होगा हिन्दू विरोधी ताकतों का अंत - हिन्दू महासभा


      अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश नेताओं का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से लगातार दूसरे दिन नई दिल्ली में भेंटवार्ता कर राष्ट्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की ।
       हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने भेंटवार्ता के दौरान कहा कि  जेहाद ,  आतंकवाद और अतिवादी ताकतें वर्तमान समय की देश की सर्वप्रमुख ज्वलंत समस्या है । इस समस्या के चलते देश में न केवल  1947 के देश विभाजन के समय की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं , वरन पूरे देश को इस्लामिक राज्य में परिवर्तित करने के षड्यंत्र के एजेंडे पर काम हो रहा है । उन्होंने कहा कि गैर हिन्दू ताकतें हिंदुत्व और हिन्दू संस्कृति को समूल नष्ट करके भारत को खण्ड खण्ड करने पर आमादा है । पश्चिम बंगाल , केरल , असम जैसे अनेक राज्यों में हिंदुओं की हत्याओं और हिन्दू धर्मस्थलों पर हमले  देश मे गृहयुद्ध की परिस्थितियां उत्पन्न करने को इंगित कर रहे हैं ।
       हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरव अग्रवाल , प्रदेश मंत्री देवेश विरले और कानपुर नगर अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के तर्कों से सहमति जताते हुए कहा कि हिन्दू महासभा जातिवाद , पंथवाद , भाषावाद और प्रांतवाद में विभाजित हिन्दू समाज की एकजुटता की माला में पिरोते हुए हिन्दू विरोधी ताकतों को उन्ही की भाषा मे जवाब देने का अभियान आरम्भ करेगी ।

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन बिना हिन्दू और हिंदुत्व सुरक्षित नही - हिन्दू महासभा


      आगरा / नई दिल्ली , अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आज हिन्दू महासभा पश्चिम बंगाल के प्रभारी समीर बनजी से फ़ोनवार्ता में पश्चिम बंगाल के वीरभूम में हिंदुओं को जिंदा जलाकर हत्या करने की वीभत्स घटना की जानकारी प्राप्त की ।
      फ़ोनवार्ता में समीर बनर्जी ने बताया कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आने और ममता बनर्जी द्वारा पुनः सरकार बनाने के बाद प्रदेश के हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है । विधर्मी ताकतें निडर होकर हिंदुओं और हिंदुत्व को मिटाने पर आमादा हैं । विधर्मियों के भय से पश्चिम बंगाल के असंख्य हिंदुओं को अपना अपना घर और व्यापार छोड़कर पलायन करने और दर दर की ठोकरें खाने पर विवश होना पड़ा है । जो पलायन नही कर रहे , उन्हें विधर्मियों के हाथों अपनी जान गंवानी पड़ रही है । वीरभूम की घटना इसी कड़ी की नवीनतम घटना है ।
    हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने फ़ोनवार्ता के बाद जारी बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ कुछ वही हालात उत्पन्न हो रहे हैं , जो हालात 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में हुए थे । पश्चिम बंगाल को कश्मीर की तर्ज पर हिन्दू विहीन बनाने की साजिश हो रही है । राज्य की ममता बनर्जी सरकार मौन होकर विधर्मियों का मनोबल बढ़ा रही है ।
    हिन्दू महासभा आगरा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने बताया कि  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल में 5 वर्ष के लिए राष्ट्रपति शासन लाग


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/YxmbXRLSqgX7EC1T6

विस्थापित हिंदुओं का कश्मीर में पुनर्वास के लिए हिन्दू महासभा 30 मार्च को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी



          देश भर में राष्ट्रवाद की अलख जगा रही 1990 के दशक में कश्मीर से विस्थापित किये गए हिंदुओं की सच्ची गाथा पर आधारित फिल्म द कश्मीर फ़ाइल फ़िल्म की सफलता के बीच अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विस्थापित कश्मीरी हिंदुओ के कश्मीर में पुनर्वास की मांग को लेकर अपना आंदोलन तेज करने का एलान किया है ।
       हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 30 मार्च को मांग के समर्थन में जंतर मंतर पर दोपहर दो बजे प्रदर्शन किया जाएगा । प्रदर्शनकारी अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देंगे ।
     हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म की निशुल्क टिकट देने की घोषणा की है , ताकि वो अपने इतिहास की वास्तविकता को जाने और जेहाद तथा इस्लामिक अतिवाद से स्वयं की सुरक्षा की तैयारी कर सकें ।
       हिन्दू महासभा जम्मू कश्मीर के प्रभारी मनीष जीजू और जम्मू कश्मीर असेसन फ्रंट के अध्यक्ष विनोद कॉल ने हिन्दू महासभा के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भारी संख्या में कश्मीर के शरणार्थी हिंदुओं के शामिल होने की घोषणा की है ।


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/9cBEucdPJEhxfdBP7

योगी आदित्यनाथ के नाम पर धर्मसापेक्ष राजनीति की विजय - हिन्दू महासभा



      उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को विधानसभा चुनाव में पुनः बहुमत प्राप्त होने पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बधाई एवं शुभकामनाये दी है ।
     महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार स्थापित होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव छ्द्म धर्मनिरपेक्ष ताकतों और धर्म सापेक्ष ताकतों के बीच सम्पन्न हुआ , जिसमे योगी आदित्यनाथ के रूप में धर्म सापेक्ष राजनीति की विजय हुई । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की विजय ने देश को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब हिन्दू समाज जाति पाती की जंजीरों को तोड़कर जागरूकता और एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है , जो देश की राजनीति के लिए सुखद संयोग है । यह जानकारी राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा ने आज जारी बयान में दी ।
       अधिवक्ता संजया शर्मा ने बयान में कहा कि  छ्द्म धर्मनिरपेक्ष ताकतों के विरुद्ध मतदाताओं ने एकजुट होकर जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ  के पक्ष में मतदान किया , वो देश की भावी राजनीति के लिए हवा का ताजा झोंका के समान है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुस्लिम तुष्टिकरण और जेहादी ताकतों को आश्रय देने वाले राजनीतिक दलों को भारतीय राजनीति के नेपथ्य में भेज दिया है ।
      हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मणि मिश्र ने योगी आदित्यनाथ की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने लगातार दो बार सत्तारूढ़ होने का गौरव प्राप्त किया है । उन्होंने कहा कि इस जीत ने प्रमाणित किया है कि अब नए हिन्दू भारत का उदय हो रहा हैं और देहद्रोही , जेहादी और विघटनकारी शक्तियां हाशिये पर आ गई हैं ।

Friday, February 18, 2022

जानी मानी समाजसेविका आरती अग्रवाल हिन्दू महासभा में शामिल


     जानी मानी समाजसेविका रूप नगर निवासी पेशे से अध्यापिका श्रीमती आरती अग्रवाल आज अखिल भारत हिन्दू महासभा में शामिल हो गई । राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने उन्हें हिन्दू महासभा की आजीवन सदस्यता प्रदान की । उन्हें हिन्दू महासभा की टोपी पहनकर उनका हिन्दू महासभा में अभिनंदन किया ।
      आरती अग्रवाल ने कहा कि वो हिन्दू महासभा की नीतियों और वीर सावरकर की विचारधारा से प्रभावित होकर हिन्दू महासभा में शामिल हो रही हैं । उन्होंने हिन्दू महासभा की टोपी को अपने जीवन का एक बड़ा सम्मान बताया और अपने कार्यो से इस सम्मान की सार्थकता सिद्ध करने की घोषणा की । हिन्दू महासभा की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के बाद आरती अग्रवाल ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता को जय श्रीराम की पट्टिका गले मे पहनकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो और कमल नगर मंडल के उपाध्यक्ष कुंवर चन्द भी उपस्थित रहे ।
     हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर सिंह राजू पार्चा ने आरती अग्रवाल का हिन्दू महासभा में शामिल होने पर उन्हें शुभकामनाये देते हुए उन्हें शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी में दायित्व प्रदान करने की घोषणा की ।