hinduswarajyasena

Monday, September 3, 2012

किन्‍नर समाज को अनुदान में मिलने वाली जमीन के विरोध में हिन्‍दू महासभा ने मोर्चा खोला

फरीदाबाद, 03 सितंबर। अखिल भारत हिन्दू महा सभा के उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र कुमार द्विवेदी और हिन्दू युवक सभा उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र भाटी ने फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्‍त को ज्ञापन देकर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा किन्नर समाज को 1700 वर्गगज जमीन अनुदान में दिये जाने पर विरोध दर्ज कराया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में रह रहा कोई भी किन्नर, किन्नर समाज का फरीदाबाद का मूल निवासी नही है। यह एक प्रमाणित जानकारी है जो आर.टी.आई. के माध्यम से प्राप्त हुई है । 

जिन किन्नरों को यह जमीन अनुदान में दी जा रही है उनमें से अनेक किन्नरो का अपराधिक इतिहास रहा है। किन्नर बनने से पूर्व ही जेल में सजा काट चुके है। फरीदाबाद में रह रहे किन्नर जन्म से किन्नर नही है इन लोगो ने अपना गुप्तांग कटवाकर किन्नर समाज में शामिल हो गये है। गुप्‍तांग कटवाकर किन्नर बनने की न्यायालय द्वारा अनुमति किसी के पास नही है। इस दृष्टिकोण से यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है, इनमें से किसी का भी नाम फरीदाबाद के रिकार्ड में जन्म के रूप में दर्ज नही है । अतः इनका फरीदाबाद की जमीन को अनुदान के रूप में प्राप्त करना इन किन्नरों का वैधानिक अधिकार नही है। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्‍त को दिये ज्ञापन में निम्‍न मांगे की गयी हैं- 

 1. फरीदाबाद में रह रहे तमाम किन्नरों से इनके किन्नर के रूप में जन्म प्रमाण पत्र की जांच की जाये।

 2. जिन किन्नरों के पास किन्नर के रूप में जन्म प्रमाण पत्र ना मिले उनकी मेडिकल जाँच करवा कर उनके जन्म से किन्नर होने या ना होने की पहचान की जाये। 

 3. जो किन्नर जन्म से किन्नर ना हो उसकी पुरूष या महिला से किन्नर बनने की पूर्व न्यायायिक अनुमति पत्र मांगी जाये । 

 4. जिन किन्नरों के पास न्यायालय की न्यायायिक अनुमति पत्र ना मिले उनपर गुप्तांग कटवाने का अपराधिक मुकदमे दर्ज करवा कर गिरफ्तार किया जाये। 

5. किन्नर समाज को जिस उद्धेष्य से जमीन अनुदान में दी जा रही है उस उद्धेष्य को नगर निगम के स्वामित्व में पूरा करवाया जाये और संचालन नगर निगम को सौंपा जाये। हिन्‍दू महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उपरोक्त मांगो को पूरा करके हिन्दू महा सभा, को अवगत लिखित रूप से नही करवाया गया तो हिन्दू महा सभा के राष्‍ट्रीय महामंत्री बाब नंद किशोर मिश्र, हिन्दू महासभा उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र द्विवेदी, हिन्दू युवक सभा उत्तर भारत के प्रभारी रविन्द्र भाटी के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment