कानून के के विशेषज्ञों तक सीमित मोटी-मोटी किताबों में बंद कानून की जानकारी
हर इंसान के लिये जरूरी है। कानून की जानकारी से इंसान की तरक्की पर आधारित अपराधमुक्त
समाज का सृजन कर सकता है। कानूनी जागरूकता
के अभाव में आम आदमी भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और उत्पीड़न
से ग्रस्त है। आम आदमी तक कानूनी जागरूकता
और न्याय की रोशनी पहुंचाकर ही सशक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है। यह प्रेरक
उद्गार अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर भारत के प्रभारी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने श्रीराम आधार फाउण्डेशन
और ऑल इण्डिया क्राइम इाईलाईटिंग एंड सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बुराड़ी के
बाबा कॉलोनी में स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में आयोजित मुफ्त कानूनी सलाह एवं
स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करने के
बाद अपने संबोधन में व्यक्त किये।
रविन्द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी को कानून की जानकारी
देकर आम आदमी के सशक्तिकरण में अधिवक्ता शिवकुमार खिच्ची और उनकी संस्था ऑल इण्डिया क्राइम इाईलाईटिंग एंड
सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अन्य गैर सरकारी संगठनों
और समाज सेवियों को इस भूमिका से प्रेरणा लेकर आम आदमियों की आबादी में कानूनी जागरूकता एवं मुफ्त कानूनी सलाह शिविरों के आयोजनों को गति
देकर आम आदमी के विकास और खुशहाली का रास्ता तैयार करना होगा।
शिविर के संयोजक खिच्ची ने कहा कि उनकी संस्था का कानूनी जागरूकता एवं
मुफ्त सलाह शिविर के आयोजन का यह कारवां आगे
भी जारी रहेगा। शिविर में भारी संख्या में स्थानिय लोगों ने शिरकत की और अपनी जमीन-जायदाद विवाद, दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा, पारिवारिक
विवाद से जुड़ी समस्याएं अधिवक्ता समाज के पांच प्रतिनिधियों की समिति के सामने रखा।
शिविर में जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0
अनिल कुमार ने आम जनता की अस्थि रोगों
का नि:शुल्क परीक्षण किया और रोगों की चिकित्सा पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
श्रीराम आधार फाउण्डेशन की कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संजया शर्मा ने जारी
बयान में बताया कि शिविर जनता की आवाज के अध्यक्ष श्याम गोपाल ने ‘’कमाल है कमाल है, राशन की
दूकान पर राशन का अकाल है, सोनिया और शीला के गाल लाल-लाल हैं’’ नामक कविता से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
शिविर में बुराड़ी वार्ड से नगर निगम प्रत्याशी रह चुकी समाज सेविका श्रीमती
बीना भट्ट, माता वैष्णों देवी चेरीटेबल सोसायटी के अध्यक्ष
महंत सुरेश कुमार, श्रीराम आधार फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्णानंद
भट्ट, थम्पी विद्रोही, सुशील कुमार
मिश्र, रमेश बाल्मिकी आदि ने अपने विचार प्रकट किये और जनसमूह
को राशनकार्ड, बिजली, पानी और पेंशन से जुड़ी अनेक नागरिक समस्याओं
से जुड़ी कानूनी पहलुओं से अवगत कराया और उन्हें तमाम नागरिक सुविधायें मुहैया कराने
में सहयोग देने का भरोसा दिया।
No comments:
Post a Comment