अखिल भारत हिन्दू महासभा के 65 वे राष्ट्रीय अधिवेशन 22 दिसंबर 2021 को लखनऊ में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक ने आज नई दिल्ली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था । यह बैठक 1 फरवरी 2022 को अरोड वन्श सभा भवन जी -36 कीर्ति नगर नई-दिल्ली 110015 में राष्ट्रीय अधिवेशन अध्यक्ष स्वामी त्रिदण्डी जी महाराज की अध्यक्षता में प्रातः 9 बजे आरम्भ होगी ।
राष्ट्रीय कार्यालय मन्त्री अधिवक्ता सन्जया शर्मा ने आज जारी बयान में बताया कि बैठक मे 2018 - 2021 कार्यकाल की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों , समस्त प्रदेशाध्यक्ष और समस्त प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।
सन्जया शर्मा के अनुसार बैठक में सदन की सहमति से सत्र 2021 - 2024 कार्यकाल हेतु संवैधानिक कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा । राजनीति , सामाजिक , सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के विभिन्न प्रस्ताव पारित किये जायेंगे । विषय सूची ( एजेन्डा ) विषय समिति द्वारा तैयार किया जा रहा है । विषय सूची तैयार होते ही समस्त आमन्त्रित प्रतिनिधियों को बैठक का आमन्त्रण पत्र एजेन्डा सहित पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया जायेगा ।
सन्जया शर्मा ने बताया कि बैठक को सफल बनाने हेतु हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में पाण्डाल समिति , भोजन व्यवस्था समिति , आवास व्यवस्था समिति , आयोजन समिति सहित विभिन्न समितियो का गठन किया जा रहा है । शीघ्र ही सभी समिति अध्यक्ष के नाम और मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगे , ताकि दिल्ली से बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे ।
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा ने जारी बयान में कहा कि उनकी प्रदेश कार्यकारिणी दिल्ली से बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । बैठक स्थल का भवन बुक करवाया जा चुका है । अन्य तैयारियाँ जारी है ।
Saturday, January 1, 2022
अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 1 फरवरी को नई दिल्ली मे होगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment