अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक फरवरी की नई दिल्ली में सम्पन्न बैठक में सुश्री राज्यश्री चौधरी के साथ हिन्दू महासभा एकीकरण के निर्णय के साथ वीभिन्न प्रदेशों के समर्थन का सिलसिला तेज हो गया है । एक दिन पहले महाराष्ट्र हिन्दू महासभा अध्यक्ष नितिन व्यास का समर्थन मिलने के बाद अन्य राज्यों ने महाराष्ट्र से प्रेरणा लेकर बैठक में एकीकरण निर्णय को समर्थन देना आरम्भ कर दिया है । यह जानकारी आज जारी बयान में राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा ने दी ।
संजया शर्मा ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष आर के शर्मा , हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह और उत्तराखण्ड प्रदेश संयोजक राजेश पाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने फोन पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के अभियान को समर्थन देकर राज्यश्री चौधरी के नेतृत्व को स्वीकृति प्रदान की । इन नेताओं ने फ़ोनवार्ता में कहा कि वो रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय मानते हुए उनके साथ खड़े हैं ।
अधिवक्ता संजया शर्मा ने बताया कि दिल्ली , गुजरात , उत्तर प्रदेश और झारखंड को मिलाकर कुल 8 प्रदेश रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्णय के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर चुके हैं । ओडिशा , कर्नाटक सहित विभिन्न प्रदेश निरंतर संपर्क में बने हुए हैं । शीघ्र ही अन्य प्रदेशों का समर्थन प्राप्त होने की प्रबल संभावना है ।
No comments:
Post a Comment