hinduswarajyasena

Monday, September 30, 2013

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री जयंती समारोह रूप नगर में

नई दिल्‍ली। सामाजिक संस्‍था सामूहिक प्रयास पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व0 लाल बहादुर शास्‍त्री जयंती पर दो अक्‍टूबर को सांस्‍कृतिक समारोह का आयोजन कर सशक्‍त  एवं भव्‍य भारत के  निर्माण का शपथ लेंगी। समारोह में मुख्‍य अतिथि पद पर अखिल भारत हिन्‍दू महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षए केन्‍द्रीय मंत्री सुनील शास्‍त्री, मुख्‍य वक्‍ता के रूप में अखिल भारत हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी तथा विशिष्‍ट अतिथि पद पर विधायक कंवर करण सिंह को आमंत्रित किया गया है। सामूहिक प्रयास समिति की अध्‍यक्षा श्रीमती रजनी सक्‍सेना ने आज जारी बयान में बताया कि समारोह की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ समाज सेवक महाबीर बंसल तथा संचालन दूरदर्शन की प्रस्‍तोता श्रीमती रेखा व्‍यास करेंगी। विशिष्‍ट अतिथि निगम परिषद रेणू गुप्‍ता एव निगम पार्षद अ‍रविंद गुप्‍ता होंगे। समारोह को अखिल भारत हिन्‍दू महासभा के कार्यकारी अध्‍यक्ष सुशील मिश्र, आप की आवाज के अध्‍यक्ष श्‍याम गोपाल गुप्‍ता, दाताराम जोशी और मृदुला शर्मा जी संबोंधित करेंगे।
    रजनी सक्‍सेना ने बताया कि समारोह को भव्‍य एवं सफल बनाने के लिये समिति ने एक आयोजन समिति का गठन किया है। आयोजन समिति में सामूहिक प्रयास समिति के महासचिव तेजभान, अखिल भारत हिन्‍दू महासभा के भारतीय भाषा विकास प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र, हिन्‍दू युवक सभा के प्रदेश अध्‍यक्ष सचिन, उत्‍तराखण्‍ड प्रकोष्‍ठ के जिला अध्‍यक्ष देव सिंह चौहान, अनीशा मण्‍डलए अनीता अग्रवालए बीना शर्मा, एम0 डी0 मण्‍डलए मयूर अग्रवालए अजीत सिंह, आशा रानी, जगमोहनए गिरीश कुमारए बिमला रानी के नाम शामिल हैं। रजनी सक्‍सेना के अनुसार इण्डिया गैप्‍स टुडे के संपादक श्री ओम शर्मा, आदर्श भारत टाइम्‍स के संपादक कृष्‍णा नंद भट्ट सहित अनेक पत्रकारों एवं समाज सेवकों को लाल बहादुर शास्‍त्री स्‍मृति सम्‍मान से सम्‍मानित किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment