hinduswarajyasena

Wednesday, December 25, 2013

सांप्रदायिक लक्षित हिंसा विधेयक के खिलाफ रविन्‍द्र द्विवेदी ने किया धरना-प्रदर्शन

      यूपीए सरकार के प्रस्तावित साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा बिल के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं रविवार शाम शहर के प्याली चौक पर चौराहे पर प्रदर्शन किया । महासभा के नेताओं ने केंद्र की कांग्रेस सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी के बाद हाथ में प्रस्तावित बिल की प्रतियां लिए पियाली चौक पहुंचे और उसे आग के हवाले कर दिया। विहिप कार्यकर्ता पोप की लाठी वापस जाओ,अल्पसंख्यक तुष्टीकरण बंद करो,गऊ हत्या बंद करो, कीर्तन-भजन में बाधा उत्पन्न करने वाले तथा हिंदुओं का उत्पीड़न करने वालों का प्रश्रय देना बंद करो के नारे लगा रहे थे।



      महासभा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रविंदर द्विवेदी और फरीदाबाद लोकसभा के प्रत्यासी रविंदर भाटी के नेतृतव में हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। चौक पर पर साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा की प्रतियां जलाने के बाद सभा भी हुई। सभा में महासभा के नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी के सलाहकार परिषद द्वारा बनाया गया साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा को रोकथाम विधेयकक एक ऐसा कानून है जो स्वतंत्र भारत में हिंदुओं को मुस्लिम और ईसाई समाज में पराधीन रहने को विवश करेगा। हिंदुओं को अपने ही देश में द्वितीय श्रेणी का नागरिकता प्रदान करने वाला यह कानून मुगलिया सल्तनत की याद को ताजा करता है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर इस बिल को सदन में रखा गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके महासभा के फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाह, लक्ष्मण वर्मा उर्फ़ लच्छू भैया, एडवोकेट सुशील मिश्रा, संतोष कुमार, मास्टर राजकुमार, उमेश कुमार ठाकुर, संतोष यादव, मनोज पाण्डेय शास्त्री, ब्रिज श्याम तिवारी, प्रधान मल्लापुर, खेम चंद गोयल, विजय शर्मा, सीताराम, कृष्णपाल सहित महासभा के सैकड़ों लोग मौजूद थे ।