hinduswarajyasena

Tuesday, February 26, 2013

हिन्‍दू महासभा के टिकट पर रविन्‍द्र द्विवेदी फैजाबाद (अयोध्‍या) से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2014


 साधु-संतों के समर्थन से जीत का भरोसा



   अयोध्‍या (उ.प्र.) अखिल भारत हिन्‍दू महासभा ने लोकसभा चुनाव 2014 में अपने उम्‍मीदवार उतारने की घोषणा की है। उत्‍तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्‍या) लोकसभा से उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र द्विवेदी होंगे। यह जानकारी उत्‍तर भारत के प्रवक्‍ता संजीव माथुर ने आज अपने अयोध्‍या आगमन पर जारी बयान में दी।

   संजीव माथुर ने कहा कि रविन्‍द्र द्विवेदी श्रीराम जन्‍म  भूमि पर भगवान श्री राम का भव्‍य मंदिर का निर्माण, फैजाबाद का नई दिल्‍ली की तर्ज पर विकास और नागरिक सुविधाओं की बहाली, पृथक अवध प्रदेश का गठन और अयोध्‍या को राजधानी का दर्जा, अल्‍पसंख्‍यक समुदाय को भेदभाव रहित समान अधिकार, समान अवसर और समान संसाधनों के साथ शिक्षा, रोजगार और विकास की धारा में शामिल करना, सामाजिक न्‍याय  पर आधारित समरस समाज की संरचना, किसानों की खुशहाली सहित स्‍थानीय मुद्दों पर फैजाबाद से चुनाव लड़ेंगे। रविन्‍द्र द्विवेदी ने फैजाबाद से चुनाव लड़ने का निर्णय गत् 27 फरवरी को इलाहाबाद महाकुभ में मां गंगा की पवित्र धारा में डुबकी  लगाने के बाद वहां के साधू संतों के परामर्श पर लिया था।

   संजीव माथुर ने बताया कि अयोध्‍या के धर्माचार्यों और साधू संतों के आशीर्वाद सहयोगसे फैजाबाद लोकसभा सीट पर हिन्‍दू महासभा जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो श्रीराम जन्‍मभूमि पर भव्‍य मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया जायेगा। उनहोंने बताया कि सितंबर-अक्‍टूबर 2013 में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव रविन्‍द्र द्विवेदी के नेतृत्‍व में लड़ा जा रहा है। विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद रविन्‍द्र द्विवेदी फैजाबाद लोकसभा चुनाव क्षेत्र पर ध्‍यान देंगे। हिन्‍दू महासभा की ओर से फैजाबाद धर्मयुद्ध आरंभ किया जायेगा, जिसके माध्‍यम से नागरिक समस्‍याओं का समाधान, नागरिक सुविधाओं की बहाली, भ्रष्‍टाचार की समाप्ति और आम आदमी की खुशहाली के लिये आंदोलन होगा।

   संजीव माथुर अपने दो दिनों की अयोध्‍या दौरे में हिन्‍दू महासभा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनसे चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श कर उन्‍हें उचित दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्‍होंने जारी बयान में बताया फैजाबाद लोकसभा चुनाव में देश के चारों जगतगुरू शंकराचार्यों को अयोध्‍या आमंत्रित करने, हिन्‍दू संगठनों, हिन्‍दू निष्‍ठ राजनीतिक दलों और देश के प्रमुख धर्माचार्यों और अखाड़ों को पत्र लिखकर हिन्‍दू महासभा के लिये समर्थन जुटाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श चल रहा है। चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिये शीघ्र ही फैजाबाद लोकसभा में चुनाव प्रभारी, चुनाव प्रचार समिति के अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यों तथा लोकसभा की पांचों विधानसभा स्‍तर पर चुनाव प्रचार समितियों का गठन किया जायेगा। प्रत्‍येक स्‍तर की समिति में 50 सदस्‍यों को स्‍थान दिया जायेगा।

   हिन्‍दू महासभा लोकसभा चुनाव 2014 में तीन सौ से ज्‍यादा सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़ा करेगी।


सांप्रदायिकता की नींव पर बना पाकिस्‍तान आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्‍ट्री- रविन्‍द्र द्विवेदी


अखिल भारत‍ हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि वीर सावरकर की राष्‍ट्रवादी विचारधारा आज भी प्रासंगिक  है। उनकी नीतियों को आत्‍मसात करके ही आतंकवाद की समस्‍या के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकती है और भारत को आतंकवाद मुक्‍त राष्‍ट्र बनाया जा सकता है। रविन्‍द्र द्विवेदी दिल्‍ली प्रदेश की ओर से लक्ष्‍मी नगर के कृष्‍णा कुंज में आयोजित वीर सावरकर के बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

      रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि वीर सावरकर ने स्‍वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का मार्गदर्शन करके मातृभूमि को स्‍वतंत्र कराने में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। सांप्रदायिकता की नींव पर पृथक पाकिस्‍तान के निर्माण का उन्‍होंने हिन्‍दू महासभा के माध्‍यम से अन्‍त तक विरोध किया, किन्‍तु कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने उनके विरोध को दरकिनार करते हुये देश-विभाजन को स्‍वीकार कर लिया। साम्‍प्रदायिकता के आधार पर बना पाकिस्‍तान आज आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्‍ट्री बन चुका है, जो निरंतर भारत का आतंक और सांप्रदायिक हिंसा के माध्‍यम से इस्‍लामीकरण करने की योजना को अघोषित रूप से क्रियान्वित करने में जुटा है।

      रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि वीर सावरकर ने देश विभाजन के समय जो चिन्‍ता प्रकट की थी, वो आज पूरी तरह से सही साबित हो रहा है। वीर सावरकर ने स्‍वतंत्र भारत में पाकिस्‍तान और भारत को मिलाकर अखण्‍ड भारत के निर्माण और हिन्‍दू स्‍वराज्‍य की स्‍थापना के लिये अभियान चलाते रहे, लेकिन कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण और छद्म धर्मनिरपेक्ष नीतियों ने उनके अभियान सफल नही होने दिया। रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि हिन्‍दू महासभा आज भी अखण्‍ड भारत के निर्माण की दिशा में  सार्थक प्रयास कर रही है, लेकिन सत्‍ता की चाबी हासिल किये बिना इस प्रयास को साकार नहीं किया जा सकता।

      कार्यक्रम में भारी संख्‍या में उपस्थित हिन्‍दू महासभाईयों ने वीर सावरकर के अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्‍प लिया। 

सांप्रदायिकता की नींव पर बना पाकिस्‍तान आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्‍ट्री- रविन्‍द्र द्विवेदी



      अखिल भारत‍ हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि वीर सावरकर की राष्‍ट्रवादी विचारधारा आज भी प्रासंगिक  है। उनकी नीतियों को आत्‍मसात करके ही आतंकवाद की समस्‍या के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकती है और भारत को आतंकवाद मुक्‍त राष्‍ट्र बनाया जा सकता है। रविन्‍द्र द्विवेदी दिल्‍ली प्रदेश की ओर से लक्ष्‍मी नगर के कृष्‍णा कुंज में आयोजित वीर सावरकर के बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

      रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि वीर सावरकर ने स्‍वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का मार्गदर्शन करके मातृभूमि को स्‍वतंत्र कराने में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। सांप्रदायिकता की नींव पर पृथक पाकिस्‍तान के निर्माण का उन्‍होंने हिन्‍दू महासभा के माध्‍यम से अन्‍त तक विरोध किया, किन्‍तु कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने उनके विरोध को दरकिनार करते हुये देश-विभाजन को स्‍वीकार कर लिया। साम्‍प्रदायिकता के आधार पर बना पाकिस्‍तान आज आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्‍ट्री बन चुका है, जो निरंतर भारत का आतंक और सांप्रदायिक हिंसा के माध्‍यम से इस्‍लामीकरण करने की योजना को अघोषित रूप से क्रियान्वित करने में जुटा है।

      रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि वीर सावरकर ने देश विभाजन के समय जो चिन्‍ता प्रकट की थी, वो आज पूरी तरह से सही साबित हो रहा है। वीर सावरकर ने स्‍वतंत्र भारत में पाकिस्‍तान और भारत को मिलाकर अखण्‍ड भारत के निर्माण और हिन्‍दू स्‍वराज्‍य की स्‍थापना के लिये अभियान चलाते रहे, लेकिन कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण और छद्म धर्मनिरपेक्ष नीतियों ने उनके अभियान सफल नही होने दिया। रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि हिन्‍दू महासभा आज भी अखण्‍ड भारत के निर्माण की दिशा में  सार्थक प्रयास कर रही है, लेकिन सत्‍ता की चाबी हासिल किये बिना इस प्रयास को साकार नहीं किया जा सकता।

      कार्यक्रम में भारी संख्‍या में उपस्थित हिन्‍दू महासभाईयों ने वीर सावरकर के अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्‍प लिया। 

Monday, February 18, 2013

बलात्कार के फर्जी आरोप में दो निर्दोषों को जेल




गिरफ्तार नेताओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा
सुशील शिंदे की बर्खास्तगी, यासीन मलिक की गिरफ्तारी और बलात्कार कानून की आड़ में निर्दोष पुरूषों का उत्पीड़न रोकने हेतु हिन्दू महासभा ने जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी

बलात्कार के फर्जी आरोप

हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बलात्कार कानून की आड़ में पुरूषों के उत्पीड़न का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बलात्कार के फर्जी आरोप की एफआईआर संख्या 3/2013 थाना मण्डावली में अजय गुप्ता और दीपक गुप्ता तिहाड़ जेल में बंद है। जिस दिन बलात्कार का आरोप लगाया गया हैउस दिन मुख्य आरोपी दीपक गुप्ता संत कबीर नगर उ0प्र0 में एक शादी में शामिल में था। शादी की सीडी और तस्वीरें पुलिस मुख्यालय और डीसीपीपूर्वी दिल्ली को सौंपा गयालेकिन पुलिस ने बिना जांच कराये ही उसकी प्रमाणिकता से इंकार किया। उन्होंने तत्काल दोनों को तिहाड़ से रिहा करने की मांग की। जो लड़की आरोप लगा रही है वो परोक्ष रूप से 15 लाख रूपये की मांग कर रही है व उसका चरित्र भी ठीक नही है। पुलिस आज तक झूठे बलात्कार की मेडिकल रिपोर्ट नही प्रस्तुत कर पायी। लड़की के साथ जब रेप हुआ तो उसने थाने में प्राथमिकी क्यों दर्ज नही करवायी। लड़की का कहना है कि बलात्कार की सीडी भी बनायी  गयी है तो पुलिस आरोपियों से बलात्कार की सीडी क्यों नही बरामद कर पायी।




            अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जन्तर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हिन्दू आतंकवाद पर बयान देने के लिये गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को बर्खास्त करने, पाकिस्तान जाकर मोस्ट वाण्टेड आतंकवादी हाफिज सईद के साथ अफजल को फांसी के विरोध में धरना देने पर जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक को राष्ट्रªद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करने, बलात्कार कानून की आड़ में निर्दोष पुरूषों का उत्पीड़न बन्द करने, दहेज उत्पीड़क का साथ देने व सुधा के साथ अन्याय के लिये सराय रोहिल्ला थाना प्रभारी को बर्खास्त करने, फर्जी बलात्कार के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दीपक गुप्ता और अजय गुप्ता रिहा करने की ंमांग कर रहे थे। अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने थाना संसदमार्ग में अपनी गिरफ्तारी दी। बाद में प्रदर्शनकारियों को बिना शर्त रिहा कर दिया गया।

प्रदर्शनकारी दोपहर 12 बजे हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में जन्तर-मंतर पर एकत्र हुये और जमकर नारेबाजी की। रविन्द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर पाकिस्तान के इशारे पर हिन्दू और भगवा को आतंकवाद से जोड़कर देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज की देशभक्ति को अपमानित किया है। उनके बयान को आधार बताते हुये हाफिज सईद ने भारत को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी देश घोषित करने का दुःस्साहस दिखाया। इसलिये शिंदे को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिये। कार्यवाहक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यासीन मलिक के पाकिस्तान में हाफिज सईद के साथ धरना देने का प्रथम दृष्टया राष्ट्रद्रोह का अपराध बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रद्रोही की जगह जेल में है। उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये।



सराय रोहिल्ला थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग

दहेज उत्पीड़न की शिकार सुधा कुमारी को आज तक न्याय नही मिल पाया। ऐसा इसलिये क्योंकि सराह रोहिल्ला का थाना प्रभारी दहेज उत्पीड़क व अभियुक्त दिनेश कुमार से मिली हुयी है जिसे जानबूझकर पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है। सुधा कुमारी के पति दिनेश कुमार पुत्र बंगाली बाबू, निवासी सराह रोहिल्ला को तीस हजारी न्यायाल य और कड़कड़डूमा न्यायालय से तीन बार गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत करने का न्यायिक आदेश जारी किया जा चुका है। सराह रोहिल्ला का थाना प्रभारी दिनेश कुमार को गिरफ्तार नही कर रही है। दिनेश के पिता बंगाली बाबू द्वारा सन् 2004 में समाचार पत्र में प्रकाशित उस पब्लिक नोटिस को आधार बना रही है, जिसमें अभियुक्त दिनेश कुमार को संपत्ति से बेदखल करने का हवाला छपा है।

बंगाली बाबू ने सन् 2008 में अपने बेटे अभियुक्त दिनेश कुमार की बिना तलाक दिलाये दूसरी शादी की और उस शादी में शामिल हुआ। बेटे की दूसरी बहू को बेटे सहित अपने घर में रखा। अगर दिनेश कुमार से सन् 2004 में उसके पिता ने सारे रिश्ते समाप्त कर दिये थे तो सन् 2008 में उसकी शादी में शरीक होना और दूसरी बहू को अपने घर में रखना प्रमाणित करता है कि सन् 2004 में संपत्ति से बेदखल करने का पब्लिक नोटिस छपवाना महज एक नाटक था। पुलिस बंगाली बाबू पर दबाव बना सख्ती से पेश आये तो अभियुक्त दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया जा सकता है।

अभियुक्त दिनेश कुमार को गिरफ्तार करने एवं दोषी पुलिसकर्मियों को विधि-सम्मत दण्डित करने की मांग पर 3 जनवरी, 2013 को पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस आयुक्त को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया। दुर्भाग्यवश पुलिस मुख्यालय अपना आश्वासन पूरा करने में असफल रहा जिस कारण पुनः हिन्दू महासभा को बार-बार प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

वक्ताओं ने जंतर-मंतर पर थाना बुराड़ी व सराय रोहिल्ला के थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की। थाना बुराड़ी पर सन् 2010 से गायब ममता और उसके परिवार के आरोपियों को बचाने और अपहरण की प्राथमिकता दर्ज न करने का आरोप लगाया गया है। वक्ताओं ने कहा कि यह दिल्ली पुलिस का यह अमानवीय चेहरा है, जो प्रभावितों को न्याय की हत्या को बढ़ावा देता है। ऐसे पुलिस अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाना चाहिये और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिये।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में थाना संसद मार्ग में गिरफ्तारी दी। गिरफ्तार नेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रधानमंत्री कार्यालय गया और अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधि मण्डल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के प्रतिनिधि शामिल थे। गिरफ्तारी देने वालों में रमेश बाल्मीकि, विजय बहादुर सिंह संेगर, कन्हैया लाल राय, अशोक गिरी, रजनी सक्सेना, अधिवक्ता संजय चैधरी, सुरेश कुमार, मूलचंद्र, सुशील कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Sunday, February 17, 2013

हिन्‍दू महासभा का जन्‍तर-मंतर पर 18 फरवरी, 2013 को प्रदर्शन


शिन्‍दे की बर्खास्‍तगी और यासीन मलिक की गिरफ्तारी हेतु
हिन्‍दू महासभा का जन्‍तर-मंतर पर 18 फरवरी, 2013 को प्रदर्शन होगा

अखिल भारत हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी के नेतृत्‍व में 18 फरवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भगवा और हिन्‍दू को आतंकवाद से जोडने वाले केन्‍द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को तत्‍काल बर्खास्‍त करने, हाफिज सईद से रिश्‍ते रखने वाले जेकेएलएफ के नेता यासिन मलिक को राष्‍ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करने, बलात्‍कार, कानून की आड. में पुरूषों का उत्‍पीडन रोकने सहित अन्‍य कई मांग करेंगे। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में थाना पार्लियामेंट में गिरफ्तारी भी देंगे।

हिन्‍दू महासभा के संगठनमंत्री अधिवक्‍ता संजय चौधरी ने आज यह जानकारी दी और कहा कि प्रदर्शनकारियों को हिन्‍दू महासभा के कार्यकारी अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी और दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष एवं उत्‍तर भारत प्रभारी रविन्‍द्र द्विवेदी व दिल्‍ली के प्रभारी योगी जयनाथ औघड. वीर जी महाराज, हरियाणा के प्रभारी स्‍वामी ज्ञानदास जी महाराज, उत्‍तर भारत के सहप्रभारी मदन  लाल गुप्‍ता, विधि परामर्शदाता संजया शर्मा, हिन्‍दू स्‍वराज्‍य सेना के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष रविन्‍द्र भाटी अनेंक वक्‍ता संबोधित करेंगे।
प्रदर्शनकारियों की ओर से थाना बुराडी, थाना सराय रोहिल्‍ला और थाना मण्‍डावली के थाना प्रभारियों को बर्खास्‍त  करने की मांग भी की जायेगी। तीनों थाना प्रभारियों पर  आरोपियों को बचाने और  पीडितों के न्‍याय की उपेक्षा करने  का गंभीर  आरोप  है।
आमंत्रण-  समाचार पत्रों  एवं समाचार चैनलों के संवाददाता, फोटोग्राफर और कैमरामैन प्रदर्शन का समाचार संकलन हेतु सादर आमंत्रित हैं।
रविन्‍द्र कुमार द्विवेदी
अध्‍यक्ष दिल्‍ली प्रदेश,
हिन्‍दू महासभा
9958324981