hinduswarajyasena

Sunday, March 24, 2013

हिन्‍दू महासभा ने प्‍याली चौक पर पाकिस्‍तान के खिलाफ आक्रोश पद्रर्शन कर पुतला फूंका-केन्‍द्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा




फरीदाबाद (हरियाणा), 22 मार्च।  अखिल भारत हिन्‍दू महासभा उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र द्विवेदी और हिन्‍दू युवक सभा उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र भाटी (प्रत्‍याशी, फरीदाबाद लोकसभा) के संयुक्‍त नेतृत्‍व में फरीदाबाद एनआईटी के प्‍याली चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया और पाकिस्‍तान का पुतला फूंका। पुतले को मुखाग्नि रविन्‍द्र द्विवेदी ने दी।
दोपहर दो बजे हिन्‍दू महासभा कार्यकर्ता प्‍याली चौक पर एकत्रित हुये और पाकिस्‍तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता पाकिस्‍तान मिटाना है-अखण्‍ड भारत बनाना हैपाकिस्‍तान को आतंकवादी देश घोषित करो’, पाकिस्‍तान होश में आओ जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

हिन्‍दू महासभा उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र द्विवेदी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि पाकिस्‍तान भारत का सबसे बड़ा शत्रु है और 65 साल से भारत की एकता और अखण्‍डता को चुनौती देता रहा है। भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्‍तान की दखलंदाजी को हिन्‍दू महासभा किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नही करेगी। रविन्‍द्र द्विवेदी ने पाकिस्‍तान को आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्‍ट्री बताते हुये विश्‍व समुदाय से पाकिस्‍तान को आतंकवादी देश घोषित कर उसे विश्‍व बिरादरी से अलग करने का आह्वान किया।

रविन्‍द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि  भारत सरकार की पाकिस्‍तान के प्रति उदारवादी नीतियों से पाकिस्‍तान  भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ  के पांच जवानों के शहादत, हैदराबाद में बम विस्‍फोट और आठ जनवरी को सीमा पर दो सैनिकों का सिर काटना भारत सरकार की उदारवादी नीतियों की देन है। रविन्‍द्र द्विवेदी ने भारत सरकार से उदारवादी नीतियों को त्‍यागकर पाकिस्‍तान और आतंकवाद के प्रति आक्रामक नीतियां अपनाने की मांग की। उन्‍होंने सन् 1947 में देश विभाजन के लिये कांग्रेस को दोषी ठहराते हुये भारत सरकार से पाकिस्‍तान पर सैन्‍य हमलाकर पाकिस्‍तान का अस्तित्‍व विश्‍व के मानचित्र से मिटाना और अखण्‍ड भारत का निर्माण करने की अपील की।

रविन्‍द्र द्विवेदी ने 13 जनवरी, 2013 को दिल्‍ली के संत नगर चौक पर अपनी घोषणा को दोहराते हुये भारत के मोस्‍ट वाण्‍टेड आतंकवादी पाकिस्‍तान में छिपे हाफिज सईद का सिर काट कर लाने वाले को हिन्‍दू महासभा की ओर से पांच करोड़ रूपये का ईनाम देने का ऐलान किया।
हिन्‍दू युवक सभा उत्‍तर भारत के प्रभारी एवं फरीदाबाद लोकसभा के उम्‍मीदवार रविन्‍द्र भाटी ने अपने संबोधन में पाकिस्‍तान की नेशनल एसेम्‍बली में भारत की संसद पर आतंकवादी हमले  के मास्‍टर माइंड अफजल गुरू की फांसी के विरोध में प्रस्‍ताव पारित करने की निंदा करते हुये कहा कि पाकिस्‍तान का भारत विरोधी घिनौना चेहरा उजागर हो गया है। उन्‍होने पाकिस्‍तान पर भारत के अंदरूनी मामलों में अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप कर भारत की एकता और अखण्‍डता को चुनौती देने का आरोप लगया। उन्‍होने कहा कि पाकिस्‍तान निरंतर भारतीय सैनिकों की हत्‍याएं करवा रहा है और भारत सरकार पाकिस्‍तान के राजनेतओं के स्‍वागत सत्‍कार और भोज में व्‍यस्‍त रहती है। ऐसी निकम्‍मी सरकार को सत्‍ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है। आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपने वोट से सत्‍तारूढ़ दल को करारा सबक सिखायेगी।

हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के कार्यकारी अध्‍यक्ष सुशील मिश्र ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि पाकिस्‍तान का अस्तित्‍व भारत विरोध पर टिका है। साम्‍प्रदायिकता की नींव पर बना पाकिस्‍तान इस्‍लाम के शांति और सद्भावना के मूल सिद्धांत को भूल चुका है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान को हिन्‍दुत्‍व  और इस्‍लाम दोनों का सबसे बड़ा विरोधी राष्‍ट्र बताते हुये कहा कि भारत सरकार का पाकिस्‍तान से मित्रता का राग अलापना मुंगेरी लाल का हसीन सपना है जो कभी पूरा नही होगा। आगे उन्‍होने कहा कि पाकिस्‍तान में छिपे इब्राहिम दाउद और हाफिज सईद को भारत को सौंपने और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर को भारत को वापस लौटाने तक पाकिस्‍तान के साथ किसी भी प्रकार का रिश्‍ता रखने और वार्ता करने का हिन्‍दू महासभा सदैव विरोध करती रहेगी।

आक्रोश प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम संचालन फरीदाबाद के जिलाध्‍यक्ष अशोक कुशवाहा एवं दिल्‍ली के पूर्व प्रचारमंत्री जयसिंह ने किया। प्रदर्शन में हिन्‍दू स्‍वराज्‍य सेना, श्रीरामधार फाउंडेशन, हिन्‍दू महिला सभा, हिन्‍दू किन्‍नर सेना और हिन्‍दू छात्र सभा के कार्यकर्ता भी शामिल हुये। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन केन्‍द्रीय गृह मंत्रीसुशील कुमार शिंदे को फैक्‍स द्वारा भेजा।

Friday, March 15, 2013

अयोध्‍या में 25 मई को हिन्‍दू सम्‍मेलन में होगा मन्दिर निर्माण का सिंहनाद-द्विवेदी




    अखिल भारत हिन्‍दू महासभा अपनी राजनीतिक शक्ति का अहसास कराने और श्रीराम जन्‍म भूमि पर भव्‍य मन्दिर निर्माण का सिंहनाद करने के लिये 25 मई को अयोध्‍या  में हिन्‍दू सम्‍मेलन आयोजित करेगी। सम्‍मेलन का आयोजन कमलेश तिवारी के नेतृत्‍व में किया जा रहा है। सम्‍मेलन में पांच हजार से ज्‍यादा हिन्‍दू महासभाईयों और साधू-संतों को जुटाने का लक्ष्‍य रखा गया है। यह जानकारी हिन्‍दू महासभा के उत्‍तर भारत के प्रभारी एवं फैजाबाद लोकसभा के उम्‍मीदवार रविन्‍द्र द्विवेदी ने आज जारी बयान में दी।

    श्री द्विवेदी ने जारी बयान में कहा कि हिन्‍दू सम्‍मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हिन्‍दू सम्‍मेलन में श्रीराम जन्‍मभूमि पर भव्‍य मंदिर निर्माण का राजनीतिकरण करने वाले संगठनों को बेनकाब करने और हिन्‍दू महासभा तथा साधू-संतों के नेतृत्‍व में भव्‍य मन्दिर निर्माण का सिंहनाद होगा।  सम्‍मेलन में जम्‍मू कश्‍मीर की धारा 370 की समाप्ति, समान नागरिक संहिता लागू करना, पृथक अवध प्रांत का गठन, गो हत्‍या और धर्मांतरण के विरूद्ध कानून बनवाना, धर्म सापेक्ष हिन्‍दू राजनीति के माध्‍यम से आतंकवाद के समूल नाश, धर्म रक्षा-राष्‍ट्र रक्षा, जीव रक्षा का संकल्‍प सहित एक दर्जन से अधिक राष्‍ट्रीय प्रस्‍ताव पारित किया जायेगा।

    हिन्‍दू सम्‍मेलन में उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्‍थान आदि विभिन्‍न प्रदेशों में पांच हजार से ज्‍यादा प्रतिनिधियों को जुटाने का लक्ष्‍य रखा गया है। प्रान्‍तीय हिन्‍दू महासभा पदाधिकारियों को हिन्‍दू सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है। हिन्‍दू सम्‍मेलन को स्‍वामी ज्ञानदास जी महाराज, स्‍वामी  ओम जी महाराज, बस्‍ती लोकसभा के हिन्‍दू महासभा प्रत्‍याशी अधिवक्‍ता सुशील मिश्रा, हिन्‍दू स्‍वराज्‍य सेना के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष रविन्‍द्र भाटी सहित अयोध्‍या के अनेंक जाने-माने धर्माचार्य संबोधित करेंगे।

    सम्‍मेलन में हिन्‍दू महासभा के पूर्व पूर्व पदाधिकारियों डॉ0 संतोष राय, स्‍वामी चक्रपाणी, हिमानी सावरकर, चंद्र प्रकाश कौशिक, बाबा पं0 नंद किशोर मिश्र, बाबा राम स्‍वरूप जी महाराज, स्‍वामी विद्या चैतन्‍य जी महाराज, महन्‍त नारायण गिरी जी महाराज, राकेश आर्य, राजकुमार त्‍यागी आदि को भी उत्‍तर भारत हिन्‍दू महासभा आमंत्रित करेगी। 25 मई, 2013 को होने वाला हिन्‍दू सम्‍मेलन देश की राष्‍ट्रीय राजनीति में परिवर्तन का आगाज होगा।

हिन्दू महासभा ने उत्‍तर प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन की मांग पर राष्‍ट्रपति को लिखा पत्र



    अखिल भारत हिन्‍दू महासभा उत्‍तर भारत के प्रभारी एवं फैजाबाद लोकसभा के उम्‍मीदवार रविन्‍द्र द्विवेदी ने उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को बर्खास्‍त कर वहां राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव के एक साल के शासन  में पूरा प्रदेश साम्‍प्रदायिकि हिंसा में जल उठा है। इस हिंसा में बहुसंख्‍यक और अल्‍पसंख्‍यक दोनों समुदाय के लोग मारे जा रहे हैं। प्रदेश  सरकार कानून  व्‍यवस्‍था  और लोगों की सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह विफल साबित  हो रही है। प्रदेश सरकार को बर्खास्‍त कर राष्‍ट्रपति शासन लगाना और लोकसभा चुनाव  2014 के साथ प्रदेश विधानसभा का मध्‍यावधि चुनाव कराना समय की मांग है। इस सिलसिले में रविन्‍द्र द्विवेदी ने राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र भेजा है।
    हिन्‍दू महासभा जिला फैजाबाद के अध्‍यक्ष राकेश दत्‍त मिश्र ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि हिन्‍दू युवा वाहिनी के जिला अम्‍बेडकर नगर के अध्‍यक्ष रामबाबू की हत्‍या में सपा विधायक अजीमुल और प्रतापगढ़ में डीएसपी जियाउल हक की हत्‍या में प्रदेश के तत्‍कालीन मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का आरोपी होना साबित करता है कि प्रदेश सरकार में अपराधियों  और हत्‍यारों का वर्चस्‍व है।
    श्री मिश्र ने जारी बयान में कहा कि सपा सरकार अपने प्रभाव से अपराधी विधायकों को बचा रही है। पूरा प्रदेश  सांप्रदायिक दंगों की चपेट में है। उत्‍तर प्रदेश की जनता ने मायावती सरकार के खिलाफ जिस भरोसे से सपा को वोट दिया और सरकार बनवाई, वो भरोसा अब खण्डित हो चुका  है। उत्‍तर प्रदेश की जनता अब अखिलेश यादव सरकार से मुक्ति चाहती है। उन्‍होंने सपा विधायक अजीमुल और राजा भैया को तत्‍काल गिरफ्तार करने की मांग भी की।