hinduswarajyasena

Sunday, October 6, 2013

सन्‍त नगर में भगत सिंह जयन्‍ती पर हिन्‍दू महासभा ने लिया राष्‍ट्र रक्षा का संकल्‍प

वक्‍ताओं का सुरेन्‍द्र रौतेला को विधायक निर्वाचित करने का आह्वान

    अखिल भारत हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षतामें सन्‍त नगर मेन रोड पर बस स्‍टैण्‍ड पर शहीद भगत सिंह जयन्‍ती पर संपन्‍न राष्‍ट्र रक्षासंकल्‍प दिवस समारोह में भगत सिंह को सरकारी गजट में शहीद का दर्जा देने और भारत रत्‍न से सम्‍मानित करने की आवाज  बुलंद की गई। समारोह में राष्‍ट्र रक्षा वाहिनी ने भी योगदान प्रदान किया।  दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार  अधिवक्‍ता सुशील मिश्र, हिन्‍दू नेता युवा तुर्क सुशील दूबे, संजया शर्मा, देव सिंह चौहान,  बुराड़ी विधानसभा के उम्‍मीदवार सुरेन्‍द्र रौतेला, श्‍याम पाण्‍डे सहित अनेक वक्‍ताओं ने अपने विचार प्रकट कर शहीद भगत सिंह को नमन किया और उनके सपनों के भारत के निर्माण का आह्वान किया।

    प्रदेश अध्‍यक्ष एवं भारत के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार रविन्‍द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिये 6 अक्‍टूबर से हस्‍ताक्षर अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्‍होने कहा कि भगत सिंह को उग्रवादी बताना केन्‍द्र सरकार की ब्रिटिश हुकूमत के प्रति नतमस्‍तक होने का प्रमाण है, जिसे हिन्‍दू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। इस अवसर पर भगत सिंह के पौत्र यादवेन्‍द्र सन्‍धु को हिन्‍दू रत्‍न से सम्‍मानित किया गया।

    रविन्‍द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को सेक्‍युलरिज्‍म और राष्‍ट्र विरोधी तत्‍वों से मुक्ति दिलाने और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत बनाने के लिये हर घर में भगत सिंह की जरूरत है। उन्‍होंने जाने माने समाजसेवी  सुरेन्‍द्र रौतेला को भगत सिंह की क्रांतिकारी विचारधारा का ओजस्‍वी वाहक बताते हुये बुराड़ी विधानसभा के मतदाताओं से सुरेन्‍द्र रौतेला को अपना अलग विधायक निर्वाचित करने का आह्वान किया।

   समाज सेवक सुरेन्‍द्र रौतेला ने भी अपने संबोधन में कहा कि अगर जनता ने उन्‍हें विधायक निर्वाचित किया तो वे जनता के विश्‍वास पर खरा उतरेंगे और विधान सभा की समस्‍त कॉलोनियों को समस्‍यामुक्‍त एवं सुविधायुक्‍त बना देंगे। समाज सेवक श्‍याम दूबे ने कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों को कोसते हुये कहा कि उनकी कथनी और करनी में आकाश-पाताल का अंतर है। ऐसे राजनीतिक दलों से राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवासियों का कभी भला नही हो सकता।  श्‍याम पाण्‍डे ने अखिल भारत हिन्‍दू महासभा की रीतियों की प्रशंसा करते हुये रविन्‍द्र द्विवेदी के नेतृत्‍व में महासभा का विस्‍तार करने और सुरेंद्र रौतेला को वोट देकर जनता से झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों को सबक सिखाने की अपील की।

    वहीं सुशील दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि देश को महात्‍मा गांधी की अहिंसा ने नही वरन् शहीद भगत सिंह की क्रांति ने आजाद कराया था। गांधी को महानायक बताकर भगत सिंह की शहादत का इतिहास में उचित स्‍थान नही दिया गया जो गलत था।

    मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार सुशील मिश्र ने भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण कराने के लिये हिन्‍दू महासभा को सत्‍ता की चाभी सौंपने की अपील की। मंच संचालन हिन्‍दू महिला स्‍भा बुराड़ी विधानसभा की अध्‍यक्षा श्रीमती रीना गांधी ने किया। उन्‍होने भगत सिंह को भारत माता का सच्‍चा सपूत बताया। समारोह में भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र संधू को हिन्‍दू रत्‍न, श्रीमती वीना भट्ट को हिन्‍दू वीरांगना रत्‍न, सुनील कंडेरा, रमेश बाल्‍मीकि एवं दो अन्‍य हिन्‍दू प्रतिभावों को हिन्‍दू वीर रत्‍न से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान बुराड़ी विधानसभा के उम्‍मीदवार एवं समाजसेवक सुरेन्‍द्र रौतेला के कर कमलों  से दिया गया। समारोह में हिन्‍दू महासभा बुराड़ी वार्ड के प्रभारी विरेन्‍द्र कुमार, प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार, राष्‍ट्रीय प्रचारक कृष्‍ण कुमार सिसोदिया, उत्‍तराखण्‍ड प्रकोष्‍ठ के जिला महामंत्री चंदन सिंह मनराल, प्रमोद कुमार, हिन्‍दू युवक सभा के प्रदेश अध्‍यक्ष सचिन राजपूत, भारतीय भाषा प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष शैलेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने राष्‍ट्रीय रक्षा का संकल्‍प लिया।

    

Saturday, October 5, 2013

बुराड़ी को हांग-कांग बनाने की घोषणा पर सांसद जय प्रकाश अग्रवाल पर बरसी हिन्दू महासभा

बुराड़ी की ऐतिहासिक पहचान को बचाने में जान की बाजी लगा देंगे रविन्द्र द्विवेदी

     उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल द्वारा बुराड़ी को हांग-कांग बनाने की घोषणा पर बुराड़ी विधान सभा की राजनिति में अकस्मात उबाल आ गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा इस राजनीतिक उबाल की सूत्रधार बनी हैं। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी  ने जे0 पी0 अग्रवाल की घोषणा पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस बुराड़ी की ऐतिहासिक पहचान को नष्ट करना चाहती है। इसे हिन्दू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी।

      सन्त नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए रविन्द्र द्विवेदी ने कहा कि बुराड़ी की ऐतिहासिक पहचान द्वापर युग से जुड़ी है। भगवान श्री कृष्ण की बारात बुराड़ी से होकर निकली थी। कृष्ण को दुल्हा वेश में देखकर तत्काली ग्रामीणों ने कहा था। वर '''कृष्ण'' मुरारी ''कृष्ण'' आ रहे हैं। तब इस गांव का नाम ''वर मुरारी'' पड़ा। कालान्तर में वर लुप्त हो गया और 'मुरारी' नाम रह गया। मुरारी गांव ही वर्तमान में बुरारी गांव है। जय प्रकाश अग्रवाल ने बुराड़ी गांव को हांग-कांग बनाने की घोषणा कर बुराड़ी की ऐतिहासिक पहचान मिटाने की कोशिश की है।
     रविन्द्र द्विवेदी ने साफ कहा कि हिन्दू महासभा बुराड़ी की ऐतिहासिक पहचान मिटाने में लिप्त कांग्रेस की मंशा को कभी कामयाब नही होने देंगे। बुराड़ी की ऐतिहासिक पहचान की रक्षा और बुराड़ी को विकास और खुशहाली से जोड़ने के लिए हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता जान की बाजी लगा देंगे।        


सुरेन्द्र रौतेला बुराड़ी विधानसभा से हिन्दू महासभा उम्मीदवार


    बुराड़ी विधानसभा के जाने-माने समाज सेवक और गौ रक्षक सुरेन्द्र रौतेला की अखिल भारत हिन्दू महासभा से बढ़ती नजदीकियों से बढ़ती राजनैतिक गलियारों में चर्चा गरम है कि सुरेन्द्र रौतेला बुराड़ी विधान सभा से हिन्दू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। पहले हिन्दू महासभा कार्यालय की बैठक में उनकी मौजूदगी और 28 सितंबर को संत नगर में शहीद भगत सिंह जयंती समारोह में उनकी उपसिथति को लेकर मतदाताओं को आभास हो चुका है कि सुरेन्द्र रौतेला निशिचत रूप से हिन्दू महासभा के टिकट पर विधायक बनने की राह पर अग्रसर हैं।

    हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी अपनी सभाओं में बार-बार घोषणा कर रहे हैं कि सुरेन्द्र रौतेला को बुराड़ी विधानसभा से अगला विधायक निर्वाचित करना हिन्दू महासभा का लक्ष्य है। रविन्द्र द्विवेदी की घोषणाओं के अनुसार सुरेन्द्र रौतेला हिन्दू महासभा से चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है। हिन्दू महासभा के टिकट पर चुनाव नही लड़ते तो भी हिन्दू महासभा सुरेन्द्र रौतेला को अपना समर्थन देगी।

    सुरेन्द्र रौतेला के समर्थकों का कहना है कि सुरेन्द्र रौतेला निर्दलीय चुनाव किसी भी कीमत पर नही लड़ेंगे। सुरेन्द्र रौतेला को चुनने का आहवान वाला पम्पलेट कालोनियों में बांटा जा रहा है, जो उम्मीदवारों को उनकी दावेदारी को पुख्ता करता है। निर्दलीय न लड़ने का ऐलान और हिन्दू महासभा से उनकी नजदीकियां समझने के लिये पर्याप्त है कि देर-सबेर हिन्दू महासभा का दामन थामकर चुनावी वैतरणी पार लगाने का प्रयास करेंगे।


     सुरेन्द्र रौतेला उत्तराखण्ड समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुराड़ी विधानसभा में पूर्वांचल, हिमाचल, राजस्थान और समाज के सभी वर्गों में सुरेन्द्र रौतेला की लोकप्रियता और हिन्दू महासभा का समर्थन विधान सभा चुनाव में सुरेन्द्र रौतेला की जीत को पुख्ता करता है। यह कांग्रेस, भाजपा, बसपा, लोजपा और आम आदमी पार्टी के लिये खतरे की घण्टी है। सुरेन्द्र रौतेला के बढ़ते कदमों को रोकने के लिये इन दलों की बदलती रणनीतियों के बीच बुराड़ी विधानसभा चुनाव  बहुकोणीय संघर्ष में देखना बेहद रोचक होगा।


हजार वोल्टज की तार हटवाने का आदेश पारित करवाने पर हिन्दू महासभा का अभार जताया

     भाजपा झूठा श्रेय लूटना चाहती है-

    अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में दो साल से चलाया जा रहा आन्दोलन और जून 2013 में बाबा कालोनी में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान रंग लाया। आंदोलन के समक्ष दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार नें घुटने टेकते हुये बीती 26 अगस्त को बाबा कालोनी, संत नगर आदि विभिन्न कालोनियों में रिहायशी मकानों के ऊपर से जा रही हजार वोल्टेज की खतरनाक, जानलेवा तारों को हटाने का आदेश पारित कर दिया है। 54 लाख रूपये की लागत की तारों की हटाने की योजना का आधा हिस्सा ऊर्जा विभाग वहन करेगा और आधा हिस्सा विधायक फण्ड से लिया जा रहा है। बुराड़ी के निवासियों ने तारों को हटाने का आदेश पारित करवाने पर प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी का आभार जताया है।

    हिन्दू महासभा उत्तराखण्ड प्रकाष्ठ के जिलाध्यक्ष देवसिंह चौहान और महामंत्री चंदन सिंह मनरा ने कहा कि रविन्द्र द्विवेदी की मेहनत, लगन और सफल आंदोलन का भाजपा झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। बुराड़ी की जनता भाजपा का ढोंग अच्छी तरह समझती है और चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाकर उसे करारा सबक सिखायेगी।


    देवसिंह चौहान ने कहा कि हिन्दू महासभा की लोकप्रियता से भाजपा बौखला गयी है। भाजपा हिन्दू महासभा की सफलताओं का झूठा श्रेय लूटकर बुराड़ी विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है। लेकिन बुराड़ी की जागरूक जनता कभी उसे कामयाब नही होने देगी। उन्होने दावा किया कि जनता हिन्दू महासभा को वोट देने का मन बना चुकी है और अगला विधायक हिन्दू महासभा का ही निर्वाचित होगा।

बाबा कालोनी में हिन्दू महिला सभा ने चलाया सफार्इ अभियान, जनता ने दिया वोट देने का भरोसा

   अखिल भारत हिन्दू महासभा बुराड़ी विधान सभा की कालोनियों में, गलियों, नालियों और सड़कों के निर्माण के साथ साफ-सफार्इ के अभियान को लंबे समय से चला रही है। सड़कों, गलियों और नालियों के निर्माण का क्रम हिन्दू महासभा के अभियान की सफलता का प्रतीक है, लेकिन नालियों की सफार्इ पर प्रशासन मौन है। प्रशासन के मौन का सटीक जवाब देने का हिन्दू महासभा की महिला इकार्इ 'हिन्दू महिला सभा बुराड़ी विधानसभा मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती रीना गांधी ने बीड़ा उठाया। श्रीमती रीना गांधी ने सफार्इ अभियान के लिये हिन्दू महासभा के बैनर तले बाबा कालोनी बी-ब्लाक में हस्ताक्षर अभियान चलाकर न केवल जनता को जागरूक बनाया वरन आस-पास के लोगों का समूह बनाकर आपस में चंदा जुटाकर गली नं0 7-ए से सफार्इ अभियान का श्री गणेश भी किया। सफार्इ अभियान का आधा फण्ड समूह के सदस्यों ने दिया और आधा फण्ड रीना गांधी ने अपनी जेब से खर्च किया। नालियों की सफार्इ कराने पर स्थानिय निवासियों ने रीना गांधी का आभार प्रकट किया।


रीना गांधी ने इसका सारा श्रेय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी को देते हुये कहा कि सफार्इ अभियान की प्रेरणा उन्हें रविन्द्र द्विवेदी से मिली। उनके अभियान का यह कारवां आगे भी जारी रहेगा। स्थानिय जनता ने विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा प्रत्याशी को वोट देने का भरोसा दिलाया है।