hinduswarajyasena

Saturday, October 5, 2013

बाबा कालोनी में हिन्दू महिला सभा ने चलाया सफार्इ अभियान, जनता ने दिया वोट देने का भरोसा

   अखिल भारत हिन्दू महासभा बुराड़ी विधान सभा की कालोनियों में, गलियों, नालियों और सड़कों के निर्माण के साथ साफ-सफार्इ के अभियान को लंबे समय से चला रही है। सड़कों, गलियों और नालियों के निर्माण का क्रम हिन्दू महासभा के अभियान की सफलता का प्रतीक है, लेकिन नालियों की सफार्इ पर प्रशासन मौन है। प्रशासन के मौन का सटीक जवाब देने का हिन्दू महासभा की महिला इकार्इ 'हिन्दू महिला सभा बुराड़ी विधानसभा मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती रीना गांधी ने बीड़ा उठाया। श्रीमती रीना गांधी ने सफार्इ अभियान के लिये हिन्दू महासभा के बैनर तले बाबा कालोनी बी-ब्लाक में हस्ताक्षर अभियान चलाकर न केवल जनता को जागरूक बनाया वरन आस-पास के लोगों का समूह बनाकर आपस में चंदा जुटाकर गली नं0 7-ए से सफार्इ अभियान का श्री गणेश भी किया। सफार्इ अभियान का आधा फण्ड समूह के सदस्यों ने दिया और आधा फण्ड रीना गांधी ने अपनी जेब से खर्च किया। नालियों की सफार्इ कराने पर स्थानिय निवासियों ने रीना गांधी का आभार प्रकट किया।


रीना गांधी ने इसका सारा श्रेय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी को देते हुये कहा कि सफार्इ अभियान की प्रेरणा उन्हें रविन्द्र द्विवेदी से मिली। उनके अभियान का यह कारवां आगे भी जारी रहेगा। स्थानिय जनता ने विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा प्रत्याशी को वोट देने का भरोसा दिलाया है।

No comments:

Post a Comment