hinduswarajyasena

Sunday, October 6, 2013

सन्‍त नगर में भगत सिंह जयन्‍ती पर हिन्‍दू महासभा ने लिया राष्‍ट्र रक्षा का संकल्‍प

वक्‍ताओं का सुरेन्‍द्र रौतेला को विधायक निर्वाचित करने का आह्वान

    अखिल भारत हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षतामें सन्‍त नगर मेन रोड पर बस स्‍टैण्‍ड पर शहीद भगत सिंह जयन्‍ती पर संपन्‍न राष्‍ट्र रक्षासंकल्‍प दिवस समारोह में भगत सिंह को सरकारी गजट में शहीद का दर्जा देने और भारत रत्‍न से सम्‍मानित करने की आवाज  बुलंद की गई। समारोह में राष्‍ट्र रक्षा वाहिनी ने भी योगदान प्रदान किया।  दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार  अधिवक्‍ता सुशील मिश्र, हिन्‍दू नेता युवा तुर्क सुशील दूबे, संजया शर्मा, देव सिंह चौहान,  बुराड़ी विधानसभा के उम्‍मीदवार सुरेन्‍द्र रौतेला, श्‍याम पाण्‍डे सहित अनेक वक्‍ताओं ने अपने विचार प्रकट कर शहीद भगत सिंह को नमन किया और उनके सपनों के भारत के निर्माण का आह्वान किया।

    प्रदेश अध्‍यक्ष एवं भारत के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार रविन्‍द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिये 6 अक्‍टूबर से हस्‍ताक्षर अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्‍होने कहा कि भगत सिंह को उग्रवादी बताना केन्‍द्र सरकार की ब्रिटिश हुकूमत के प्रति नतमस्‍तक होने का प्रमाण है, जिसे हिन्‍दू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। इस अवसर पर भगत सिंह के पौत्र यादवेन्‍द्र सन्‍धु को हिन्‍दू रत्‍न से सम्‍मानित किया गया।

    रविन्‍द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को सेक्‍युलरिज्‍म और राष्‍ट्र विरोधी तत्‍वों से मुक्ति दिलाने और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत बनाने के लिये हर घर में भगत सिंह की जरूरत है। उन्‍होंने जाने माने समाजसेवी  सुरेन्‍द्र रौतेला को भगत सिंह की क्रांतिकारी विचारधारा का ओजस्‍वी वाहक बताते हुये बुराड़ी विधानसभा के मतदाताओं से सुरेन्‍द्र रौतेला को अपना अलग विधायक निर्वाचित करने का आह्वान किया।

   समाज सेवक सुरेन्‍द्र रौतेला ने भी अपने संबोधन में कहा कि अगर जनता ने उन्‍हें विधायक निर्वाचित किया तो वे जनता के विश्‍वास पर खरा उतरेंगे और विधान सभा की समस्‍त कॉलोनियों को समस्‍यामुक्‍त एवं सुविधायुक्‍त बना देंगे। समाज सेवक श्‍याम दूबे ने कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों को कोसते हुये कहा कि उनकी कथनी और करनी में आकाश-पाताल का अंतर है। ऐसे राजनीतिक दलों से राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवासियों का कभी भला नही हो सकता।  श्‍याम पाण्‍डे ने अखिल भारत हिन्‍दू महासभा की रीतियों की प्रशंसा करते हुये रविन्‍द्र द्विवेदी के नेतृत्‍व में महासभा का विस्‍तार करने और सुरेंद्र रौतेला को वोट देकर जनता से झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों को सबक सिखाने की अपील की।

    वहीं सुशील दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि देश को महात्‍मा गांधी की अहिंसा ने नही वरन् शहीद भगत सिंह की क्रांति ने आजाद कराया था। गांधी को महानायक बताकर भगत सिंह की शहादत का इतिहास में उचित स्‍थान नही दिया गया जो गलत था।

    मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार सुशील मिश्र ने भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण कराने के लिये हिन्‍दू महासभा को सत्‍ता की चाभी सौंपने की अपील की। मंच संचालन हिन्‍दू महिला स्‍भा बुराड़ी विधानसभा की अध्‍यक्षा श्रीमती रीना गांधी ने किया। उन्‍होने भगत सिंह को भारत माता का सच्‍चा सपूत बताया। समारोह में भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र संधू को हिन्‍दू रत्‍न, श्रीमती वीना भट्ट को हिन्‍दू वीरांगना रत्‍न, सुनील कंडेरा, रमेश बाल्‍मीकि एवं दो अन्‍य हिन्‍दू प्रतिभावों को हिन्‍दू वीर रत्‍न से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान बुराड़ी विधानसभा के उम्‍मीदवार एवं समाजसेवक सुरेन्‍द्र रौतेला के कर कमलों  से दिया गया। समारोह में हिन्‍दू महासभा बुराड़ी वार्ड के प्रभारी विरेन्‍द्र कुमार, प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार, राष्‍ट्रीय प्रचारक कृष्‍ण कुमार सिसोदिया, उत्‍तराखण्‍ड प्रकोष्‍ठ के जिला महामंत्री चंदन सिंह मनराल, प्रमोद कुमार, हिन्‍दू युवक सभा के प्रदेश अध्‍यक्ष सचिन राजपूत, भारतीय भाषा प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष शैलेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने राष्‍ट्रीय रक्षा का संकल्‍प लिया।

    

No comments:

Post a Comment