hinduswarajyasena

Tuesday, December 16, 2014

ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट

रविन्‍द्र कुमार द्विवेदी

नई दिल्‍ली। शर्मा गैस कम्‍पनी, दुकान नंबर ए-1/2, एच ब्‍लॉक, सनातन धर्म मंदिर बाजारउत्‍तम नगर, दिल्‍ली, 110059  ने  अपने गैस सिलिण्‍डर  ग्राहकों के साथ भारी लूट मचाकर रख दी है। शर्मा गैस कम्‍पनी  में गैस पहुंचाने वाले लड़के अपने गैस चोरी को इस तरह से अंजाम देते हैं  कि उनकी चोरी पकड़ी न जाये। एक नही कई बार इनकी चोरी पकड़ी गई है मगर इस एजेंसी के मालिक मीडिया और पुलिस को मैनेज करके अपना लूट बरकरार रखा है। उत्‍तम नगर  शर्मा गैस कम्‍पनी  में काम करने वाले एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शर्मा गैस एजेंसी पुलिस और बिकाऊ मीडिया को पैसा देती है इसलिये आज तक इनकी चोरी पकड़ी नही गई। शर्मा गैस कम्‍पनी  में गैस चुराने वाले लड़के बेखौफ होकर कहते हैं कि पुलिस में शिकायत करनी हो तो कर दो हमें किसी का डर नही है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक कई गृहणियां शर्मा गैस कम्‍पनी  के काली  कारस्‍तानी से फूट-फूट कर रोने-विलखने लगती हैं मगर गुप्‍ता गैस एजेंसी के दुष्‍ट कर्मचारियो को जरा सी तरस नही आती।

 शर्मा गैस कंपनी हर सिलिण्‍डर में दो से तीन किलो गैस कम भरके देती है। ग्राहक यदि इनके उपर विश्‍वास करता है तो उसके साथ धोखा होता है क्‍योंकि यह कंपनी जानती है कि ग्राहकों के पास तराजू होता ही नही ऐसे में सिलिण्‍डर ग्राहकों  को इनके उपर विश्‍वास करने के सिवा कोई रास्‍ता नही बचता। इतना ही नही ये  गैस  सिलेण्‍डर वेण्‍डर अपने धोखे से ग्राहकों के गैस निकालकर खुले में गैस  बेचनेवाले दुकानदारों को बेंच  देते हैं और ये दुकानदार 70, 80 या 100 रूपये किलो गैस बेंचकर भारी मुनाफा कमाते हैं जबकि  इस  तरह से खुले में गैस बेचना भारी अपराध है।  खुले में गैस बेचने वाले  दुकानदारों को पुलिस भी नही हाथ लगाती क्‍योंकि उनकी इस लूट में पुलिस को भी हिस्‍सा मिलता है।

अभी हाल में गत 19 नवंबर, 2014 को  सी-48, संजय इंक्‍लेव उत्‍तम नगर के निवासी राजीव कुमार के यहां गैस डिलवरी करने वाला लड़का मुनीस ने गैस सिलिंडर दिया था। ये लड़के अपने पास तराजू-कांटा नही रखते और दुर्भाग्‍य से राजीव कुमार के यहां वजन करने वाला तराजू नही था जिससे गैस सिलिंडर  का वजन  नही किया जा सका। इसी का फायदा गैस डिलीवरी करने वाले मजदूर अक्‍सर उठाते रहते  हैं। वैसे भी घर के  गृहणियों की आदत होती है कि गैस सिलिंडर समाप्‍त होने के कुछ दिन पहले बुकिंग करा लेती हैं ताकि आने वाले दिनों में सिलिंडर की किल्‍लत से बचा जा सके। इत्‍तेफाक से 11 दिसंबर को तौलने वाला कांटा मिल जाने पर सिलेंडर को तौला गया तो  उसमें करीब दो किलो गैस कम था। उस डिलीवरी वाले लड़के को फोन कर जब गैस कम की शिकायत की गई तो उसने सिलेंडर  बदलने से साफ मना कर दिया। पुलिस में शिकायत की धमकी देने के बावजूद  उस लड़के ने कहा कि जो करना हो करो हम सिलेंडर नही बदलेंगे।

आज के तारीख तक उस सीलेंडर के सील को नही तोड़ा गया है कोई  भी जांच कर सकता है। जब करीब 11 दिसंबर को डेढ़ बजे शर्मा गैस कम्‍पनी  जाकर राजीव कुमार ने शिकायत कराना चाही तो गुप्‍ता गैस एजेंसी का शटर बंद था। बाद में फोन करके इसकी शिकायत करना  चाही तो गुप्‍ता गैस एजेंसी के लापरवाह कर्मचारियों ने फोन को नही उठाया। 12 दिसंबर, 2014 को पुन: शिकायत करने पर शर्मा गैस कंपनी ने  सिलेण्‍डर बदलने से साफ मना कर दिया।

अखिल भारत हिन्‍दू महासभा और रामाधार  फाउण्‍डेशन  शर्मा गैस कम्‍पनी  के लाइसेंस को रद्द करने के लिये आंदोलन चलायेगा और  प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति व पेट्रोलियम मंत्री से शर्मा  गैस एजेंसी की  गैस कम देने की शिकायत करेगा।

नेट पर शर्मा गैस कंपनी के खिलाफ कई लिंक मिले हैं: 
इण्डेन शर्मा गैस एजेंसी उत्तम नगर ने ग्राहकों को परेशान कर रखा है

indane gas (sharma gas agency uttam nagar delhi


ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट

http://www.ugtabharat.com/%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%97%E0%A5%88%E0%A4%B8-%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%AA/

ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट
http://kranti4people.com/article.php?aid=4425

ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट


देशहित ब्‍लॉग

शर्मा गैस कंपनी नंबर-28564167\28564166\28564168\43070133
ऑनर अमित गुप्‍ता मोबाइल- 9210415454

चोरी में शामिल गैस वेंडर मुनीस मोबाइल-8505904765

Saturday, August 2, 2014

हिन्‍दू महासभा ने प्रधान एन्‍क्‍लेव में विधायक संजीव झा का पुतला जलाया-रविन्‍द्र द्विवेदी





   अखिल भारत हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी के नेतृत्‍व में महासभा कार्यकर्ताओं एवं प्रधान एन्‍क्‍लेव के निवासियों ने पेयजल समस्‍या, फिरनी रोड सड़क का निर्माण, प्रधान एन्‍क्‍लेव में गलियों का आर.सी.सी. निर्माण तथा नालियों का  निर्माण सहित अन्‍य समस्‍याओं के विरोध में शुक्र बाजार में रैली निकाली और बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा का विजय चौक पर पुतला जलाया। पुतला को मुखाग्नि प्रदेश अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी ने दी।

   पुतला दहन से पहले रैली में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुये महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि स्‍थानिय विधायक संजीव झा और निगम पार्षद  अमन त्‍यागी की उपेक्षा से जनसमस्‍याएं विकराल हो रही हैं। पीने के पानी की प्रधान एन्‍क्‍लेव में स्‍थाई पाईप लाइन बिछाने, हर घर में पेयलजल का कनेक्‍शन पहुंचाने और फिरनी रोड सड़क का निर्माण कराने का वायदा करके संजीव झा ने विधायक का चुनाव जीता। चुनाव जीतने के  बाद संजीव झा पर जनता से किये चुनावी वायदों से मुकरने का आरोप लगाते हुये रविन्‍द्र द्विवेदी ने संजीव झा  का  इस्‍तीफा मांगा।

   रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि निगम पार्षद अमन त्‍यागी ने भी प्रधान एन्‍क्‍लेव की जनता से वादा खिलाफी  की और नालियों तथा आर.सी.सी. की गलियों का निर्माण कराने के अपने वादे से मुकर गई। घरों से रोजमर्रा  के इस्‍तेमाल से निकलने वाला गन्‍दा पानी  और वर्षा के जल की निकासी का प्रबंध  न होने से जनता नारकीय जीवन जी रही है।

   आगे रविन्‍द्र द्विवेदी ने कहा की इन जन धोखेबाज नेताओं का

 जनता के सामने कलई धीरे-धीरे खुल रही है। जनता को इनके 

वायदेखिलाफी के लिये बिलकुल क्षमा नही करनी चाहिये। ऐसे

 नेताओं के खिलाफ द्विवेदी ने आंदोलन और तेज करने की

 धमकी दी है।

Friday, July 11, 2014

उत्‍तम नगर में बिजली समस्‍या पर स्‍थानिय विधायक पवन शर्मा का पुतला दहन होगा


    अखिल भारत हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के अध्‍यक्ष रविन्‍द्र द्विवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि रोज आये दिन दिल्‍ली के गरीब कॉलोनियों में अघोषित बिजली कटौती पर हिन्‍दू महासभा चुप नही बैठेगी। श्रीद्विवेदी ने कहा कि कल 10 जुलाई की रात्रि में संजय इंक्‍लेव, उत्‍तम नगर में पूरी रात बिजली ने आंख मिचौली का खेल खेली। कभी बिजली आ रही है तो कभी जा रही है। कभी कम बोल्‍टेज के बिजली होने से  लोगों के पंखे चल पा रहे हैं न कूलर चल पा रहे हैं।

    ये स्थिति पूरे उत्‍तम नगर के गरीब कॉलोनियों की है जहां बिजली  पूरी की पूरी  रात काट दी जाती है जिससे लोग पूरी रात ठीक से सो नही पाते हैं उनकी रोज की दिनचर्या बिगड़ जाती है। लोगों ने एक उम्‍मीद लगाकर भाजपा को वोट दिया था कि वो बिजली, पानी, सड़क और साफ सफाई का ध्‍यान रखेगी। लेकिन जीत के बाद भाजपा पूरा अपने वायदे से यू टर्न ले लिया।

     श्रीरविन्‍द्र  द्विवेदी ने कहा कि बुराड़ी विधान सभा के विधायक संजीव झा के इन्‍ही हरकतों से जनता बुरी तरह से परेशान है इसलिये पिछले 6 जुलाई को उनका पुतला फूंका गया था। उसी तरह उत्‍तम नगर गरीब कॉलोनियों में अघोषित बिजली कटौती से तंग आकर वहां के स्‍थानिय भाजपा विधायक पवन शर्मा का पुतला फूंका जायेगा।

    श्रीरविन्‍द्र द्विवेदी ने उत्‍तम नगर विधान सभा के विधायक पवन शर्मा की कठोर शब्‍दों में निंदा करते हुये कहा कि शर्म आनी चाहिये ऐसे विधायकों को जो जनता के वोट से जीतने के बाद उनके समस्‍याओं को भूल जाते हैं।

    श्रीरविन्‍द्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना करते हुये कहा कि मोदी जी को बस बनारस की जनता अपनी लगती है बाकि देश की जनता गाजर-मूली है। बनारस में यदि 24 घण्‍टे बिजली है तो मोदी के नाक के नीचे दिल्‍ली में बिजली क्‍यों नही। शर्म आनी चाहिये ऐसे भाजपा नेताओं को जो जनता में भेद-भाव की राजनीति करते हैं।  
  
    हिन्‍दू महासभा ने ऐलान किया है कि दिल्‍ली के हर विधान सभा क्षेत्र में जहां-जहां बिजली-पानी की समस्‍या है वहां के विधायकों के पुतले हिन्‍दू महासभा पुतला फूंकेगी।

Thursday, January 30, 2014

बाबा कॉलोनी रेजीडेन्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन चुनाव

रविन्द्र द्विवेदी के टीम की जीत सुनिश्चित

     बाबा कॉलोनी (बुराड़ी), बाबा कॉ लोनी बी0 ब्लॉक रेजीडेन्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के चुनाव 9 फरवरी को होंगे। मतदान पुश्ता के नजदीक स्थित महादेव घन्टेश्वर मन्दिर में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। चुनाव अधिकारी केशवानन्द डिमरी के अनुसार मतदान के लिए संवैधानिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
    चुनाव में मुख्य टक्कर रविन्द्र द्विवेदी टीम और संग्राम सिंह भदौरिया के बीच है। संग्राम सिंह भदौरिया निवर्तमान प्रधान हैं, जबकि रविन्द्र  द्विवेदी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। प्रधान पद पर इन्हीं दोनों के बीच टक्कर है। विजय कुमार और लक्ष्मी रावत प्रधान पद के दो अन्य उम्मीदवार हैं, लेकिन इनकी टीम के चुनाव मैदान में न होने से दोनों की दावेदारी कमजोर माना जा रहा है।
    रविन्द्र द्विवेदी टीम में रविन्द्र द्विवेदी प्रधान पद के लिए, वीरेन्द्र कुमार महासचिव पद के लिए और जयदीप सिंह नेगी कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। रविन्द्र द्विवेदी टीम ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। रविन्द्र द्विवेदी टीम घर-घर जाकर पानी का नलपर वोट देने की अपील कर रही है। रविन्द्र द्विवेदी का ऊँचा राजनीतिक कद और उनकी 26 वर्ष की समाज सेवा उनकी जीत का आधार स्तंभ बन सकती है।

    रविन्द्र द्विवेदी टीम ने 21 सूत्री घोषणा पत्र जारी करते हुये कालोनी के निवासियों से जाति, धर्म, पंथ, प्रांत और भाषा की विचारधारा से ऊपर उठकर मतदान करने का आह्वान किया। रविन्द्र द्विवेदी का सघन प्रचार अभियान और कॉलोनी के मतदाताओं का उनके प्रति रूझान देखकर रविन्द्र द्विवेदी टीम की जीत पक्की मानी जा रही है।