hinduswarajyasena

Thursday, September 27, 2012

किन्‍नरों को भूमि आबंटन के विरोध में हिन्‍दू महासभा ने किया प्रदर्शन


     अखिल भारत हिन्‍दू महासभा उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र  द्विवेदी और हिन्‍दू युवक सभा के प्रभारी(उत्‍तर भारत) रविन्‍द्र भाटी के संयुक्‍त नेतृत्‍व में  फरीदाबाद के निवासियों ने  आज अपनी विभिन्‍न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हिन्‍दू महासभा के राष्‍ट्रीय महामंत्री  पं0 बाबा नंद किशोर मिश्र, उत्‍तर भारत के मुख्‍य प्रवक्‍ता सुशील मिश्र सहित अनेंक वरिष्‍ठ नेताओं ने भी भाग लिया। 




    उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्‍द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में पेयजल की किल्‍लत का मामला उठाते हुये कहा कि पीने का साफ पानी नागरिकों की बुनियादी आवश्‍यकता है। फरीदाबाद प्रशासन अपने नागरिकों को पीने का साफ पानी मुहैया कराने में विफल रहा है, जिससे स्‍थानिय नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है। रविन्‍द्र द्विवेदी ने पेयजल किल्‍लत को दूर करने के लिये दिल्‍ली जल बोर्ड की तर्ज पर फरीदाबाद जल बोर्ड का गठन करने की मांग की है।
हिन्‍दू महासभा के राष्‍ट्रीय महामंत्री पं0 बाबा नंद किशोर मिश्र ने कहा कि फरीदाबाद एन0सी0आर0 का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है, लेकिन नागरिक सुविधाओं के अभाव में विकास के लिये तरस रहा है। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू महासभा फरीदाबाद में नागरिक समस्‍याओं के समाधान एवं नागरिक सुविधायें मुहैया कराकर फरीदाबाद को  हरियाणा का रोल मॉडल जिला बनाने के लिये अपना आंदोलन तेज करेगी। 


     हिन्‍दू युवक सभा के उत्‍तर भारत के प्रभारी रविन्द्र भाटी ने  नगर निगम द्वारा किन्‍नर समाज को 1700 वर्ग गज जमीन आबंटित करने का विरोध किया। उन्‍होंने कहा कि किन्‍नरों को दी जाने वाली जमीन पर नगर निगम अपने स्‍वामित्‍व में श्‍मशान घाट, कब्रिस्‍तान और धर्मशाला का निर्माण करवाये।  किन्‍नर समाज का विरोध करते हुये रविन्‍द्र भाटी ने कहा कि उनका अतीत संदिग्‍ध  अपराधी प्रवृत्ति का रहा है। इसलिये हिन्‍दू महासभा ने किन्‍नरों की जमीन आबंटन के फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है।
     उत्‍तर भारत के हिन्‍दू महासभा के मुख्‍य प्रवक्‍ता सुशील मिश्र ने कहा कि न्‍यायालय की अनुमति के बिना सेक्‍स परिवर्तित कराना अपराध है। किन्‍नर समाज के 90 प्रतिशत से ज्‍यादा किन्‍न्‍र सेक्‍स परिवर्तित करने के अपराधी हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाना समय की आवश्‍यकता है।




     हिन्‍दू युवक सभा के जिलाध्‍यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा ने प्रदर्शन के बाद जारी बयान में बताया कि प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधि मण्‍डल  डी0सी0 से मिला और उन्‍हें अपनी मांगों का मुख्‍यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्‍य कई मांगें भी शामिल है। हिन्‍दू स्‍वराज्‍य सेना के जिला उपाध्‍यक्ष भी प्रतिनिधि मण्‍डल में शामिल थे।

No comments:

Post a Comment