hinduswarajyasena

Tuesday, November 26, 2013

राष्‍ट्रीय राजनीति में हिन्दू महासभा की ख्वाहिश भाजपा के लिए अभिशाप

संघ और महासभा का आरोप- प्रत्यारोप जारी 
अखिल भारत हिन्दू महासभा भाजपा, आर एस0 एस0 और विश्व हिन्दू परिषद को कड़ी चुनौती दे रही है। हिन्दू महासभा नेताओं द्रारा तीनों पर ऐसे-ऐसे उठाये जा रहे है, जिनका जबाब किसी और के पास नही है। जबाब न देने पाने पर भाजपा, आर 0एस0 एस0 और विहिप समर्थक हिन्दू महासभा को काग्रेंस का एजेन्ट तक 
कह रहे है। हिन्दू महासभा समर्थक काग्रेंस का एजेन्ट होने का आरोप खारिज कर काग्रेंस को अपना शत्रु नम्बर वन घोषित कर रहे है। यह सारा नजारा फेसबुक पर साफ-साफ देख जा सकता है।
हिन्दू महासभा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एंव फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी रविन्द्र द्विवेदी ने फेसबुक में अपनी टार्इमलार्इन पर लिखा -
''
भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। मोदी समर्थक मेरी टार्इम लार्इन लिख रहे है वो भाजपा विरोधी है। भाजपा समर्थक अखिल भारत हिन्दू महासभा की भाजपा विरोधी पोस्ट को लार्इक करते है। क्या भाजपा के लिए सब ठीक है? नही यह भाजप के पतन और हिन्दू महासभा के उत्थान का आगाज है। 2014 लोकसभा चुनाव बाद देश की राजनीतिक तस्वीर बदली-बदली नजर आये तो किसी को अचरज नही होना चाहिये। जय हिन्दू राष्ट''
रविन्द्र द्विवेदी की इस पोस्ट को मोदी समर्थक द्रारा लार्इककर भारी समर्थन दिया जा रहा है। दिल्ली भाजपा नेता इन्दू भूषण
, राम गोपाल भारतीय,विश्वदीपक मिश्र, बंगाल के मोदी समर्थक अरिन्दम मुखर्जी सहित अनेक जाने- माने मोदी समर्थक रविन्द्र द्विवेदी की पोस्ट को लाइक करने वालो में सामिल है। मोदी समर्थक जितना मोदी को समर्थन देना चाहते है, उनके अनुपात में भाजपा को जरा भी पसन्द नही करते। 
बंगाल से अरिन्दम मुखर्जी बकायदा अपनी कमेन्ट में बार-बार कह रहे है कि वो भाजपा समर्थक नही है। वो मोदी के नाम पर राष्टवाद और हिन्दूत्व को समर्थन दे रहे है और अखिल भारत हिन्दू महासभा से मोदी के लिए समर्थन मांग रहे है। हलाकि हिन्दू महासभा नेताओ ने मोदी को समर्थन देने से साफ इंकार कर मोदी के विरूद्व रविन्द्र द्विवेदी को प्रधानमंत्री पद का सशक्त उम्मीदवार बता रहे है। मोदी समर्थक अरिन्दम मुखर्जी का यह भी कहना कि अगर हिन्दू महासभा उनके चुनाव क्षेत्र बंगाल से हिन्दू महासभा के उम्मीदवार खड़ा करते है तो वो अपने समर्थकों के साथ महासभा के लिए प्रचार करेंगें।
रविन्द्र द्विवेदी की टार्इम लार्इन पर भाजपा समर्थक के आरोपो का जबाब देने की जिम्मेंदारी अखिल भारत हिन्दू महासभा से राजस्थान प्रदेश के प्रभारी पवन कुमार सुरोलिया
, प्रदेश प्रभारी मुकुल मिश्रा, उत्तर भारत की विधि परामर्शदाता अधिवक्ता संजया शर्मा और महाराष्ट हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता प्रमोद पंणिड़त जोशी ने संभाली है।
हिन्दू महासभा के समर्थकों और भाजपा
, आर0 एस0 एस0 और विहिप समर्थको के बीच फेसबुक पर लगाातार जारी कमेन्टस में गड़े मुरर्दे भी उखाड़े जा रहे है। आर0 एस0 एस0 को देश विभाजन का न केवल दोषी ठहराया जा रहा है वरन गाधी वध पर नये-नये रोचक प्रसंग भी पढ़ने को मिल रहे है।
अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी पर भी आरोपों की बौछार कर भाजपा को हिन्दू विरोधी और मुसिलम परस्त साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। फेसबुक पर भाजपा
, आर0 एस0 एस0 और विहिप समर्थक हिन्दू महासभा को हिन्दू एकता को मजबूत करने की जगह तोड़ने वाला सिद्व करने का प्रयास कर रहे है। हिन्दू महासभा इस आरोप को 'खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे' की कहावत से जोड़ भाजपा, आर0 एस0 एस0 और विहिप पर पलटवार कर रही है।
भाजपा
, आरएसएस और विहिप पर पलटवार करते हुये राजस्थान हिन्दू महासभा के प्रभारी मुकुल मिश्रा अपनी कमेंट में लिखते हैं ''संघ के स्वयंसेवकों, विहिप कार्यकर्ताओं और भाजपाइयों से निवेदन है कि अखिल भारत हिन्दू महासभा, राजस्थान का भाजपा-कांग्रेस के विरूद्ध आरोप पत्र अवश्य पढ़ेंं। मैं सभी भाजपार्इ, कांग्रेसी, स्वयंसेवक, विहिप कार्यकर्ताओं को बहस के लिये आमंत्रित करता हूं, जय हिन्दू राष्ट्र।
राजस्थान के प्रदेश हिन्दू महासभाध्यक्ष पवन कुमार सिरोलिया अपनी कमेंट में अटल बिहारी वाजपेयी पर कड़ा प्रहार करते हुये लिखते हैं-
''अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वयं एक साक्षात्कार में कहा था कि मैं मछली और विहस्की का शौकीन हूं। अटल बिहारी वाजपेयी ने देशभक्त क्रांतिकारियों के खिलाफ गवाही दी थी। वाजपेयी ने प्रधानमंत्री काल में पाकिस्तानी कारगिल में घुसे थे जिसके कारण भारत में भारी जान-माल का नुकसान हुआ था। उनके शासन में ही अजहर मसूद जैसे आतंकवादियों को कंधार तक पहुंचाकर छोड़ा गया था। अटल के शासन में ही संसद पर हमला हुआ था। अटल के शासन में ही गोमांस का निर्यात हुआ। अटन शासन में हिन्दू हत्यारा फारूक अब्दुल्ला मंत्री बना रहा। अटल बिहारी वाजपेयी अपना आदर्श नेहरू को बताते हैं, जो कि नशेड़ी और आसिक मिजाज था। उसी नेहरू ने भारत माता के टुकड़े किये। नेहरू ने चंद्रशेखर आजाद की मुखबिरी करके मरवाया। नेहरू ने रूस और बि्रटिश का जासूस बनकर सुभाष चंद्र बोस को ठिकाने लगवाया। ऐसे नेहरू का चेला अटल बिहारी वाजपेयी अपने छात्र जीवन में कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र संगठन आल इणिडया स्टूडेण्ट फेडरेशन का नेता और रूस का जासूस था। अपने गुरू नेहरू की तरह अटल भी नशेड़ी और आसिक मिजाज था। मैं दावे के साथ कहता हूं। कि देश में एक ही देशभक्त प्रधानमंत्री हुआ जिसका नाम लाल बहादुर शास्त्री।
पवन सिरोलिया समूचे आरएसएस पर प्रहार करते हुये लिखते हैं-
''डा0 हेडगेवार भगीरथ के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को गंगा नदी के रूप में भारत भूमि पर अवतरित किया। हिन्दुओं में आशा जागी कि गंगा रूपी नदी संघ पर बांध बनेगा, मीठा पानी मिलेगा, इससे हिन्दुओं की प्यास बुझेगी। संघ रूपी नदी में बांध बनकर कर्इ नहरें निकलेंगी, जिससे सिंचायी होगी और सारे खेत हरे-भरे हो जायेंगे। खाने को अन्न मिलेगा। गंगा जैसी पवित्र नदी रूपी संघ के बांध से बिजली का उत्पादन होगा, जिससे रोशनी मिलेगी और समूचा भारत जगमगा उठेगा किन्तु न बांध बना और न पीने को मीठा पानी मिला जो हिन्दुओं की प्यास बुझा सके। न ही नहरे निकली जिससे अन्न का उत्पादन हो सके। न बिजली उत्पन्न हो सकी जिससे रोशनी मिले। अपितु पहले से अधिक अंधेरा छा गया। जिस प्रकार तालाब में जल ज्यादा भरने से तालाब का रूप बड़ा हो जाता है, लेकिन तालाब का स्वरूप नष्ट हो जाता है जिसमें केवल मेढकों की टर्र-टर्र सुनायी देती है। उसी प्रकार संघ की सदस्य संख्या तो खूब बढ़ गयी परन्तु उसमें मोटे-मोटे मोहन भागवत और इन्द्रेश जैसे मेढकों की टर्र-टर्र ही सुनायी दे रही है।
महाराष्ट्र हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता प्रमोद पणिडत जोशी लिखते हैं-
''हिन्दू महासभा के किसी भी सदस्य को यह ध्यान में रखना होगा कि संघ कि पितृ संस्था हिन्दू महासभा है। संघ और महासंघ के बीच जो मतभेद है, वह गुरू गोलवरकर ने नेहरू का साथ देकर देश का बंटवारा कराने के साथ आरंभ हुआ। हिन्दू महासभा को समाप्त करने के नेहरू-पटेल के निर्देश पर जनसंघ का निर्माण करना, विश्व हिन्दू धर्म सम्मेलन का अपहरण कर, विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना। श्रीकृष्ण जन्मभूमि का समझौता करने के पश्चात अब श्रीराम जन्मभूमि का कब्जा-बंटवारा का षणयंत्र ही महासभा-संघ के बीच मतभेदों का मूल कारण है।
जोधपुर में शकित सिंघ ने रविन्द्र द्विवेदी के टाइम लाइन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवाद पर व्यंग्य लिखते हुये कहा है-
''महासभा का कोर्इ अध्यक्ष नही है। ख्वाब है आरएसएस और भाजपा को मिटाने का। यह तो बिना सेनापति युद्ध लड़ने की बात हो गयी। प्रमोद पणिडत जोशी शकित सिंह सर के व्यंग्य का जवाब देते हुये महासभा में भाजपायी घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराते हैं।
मोदी समर्थक बंगाल के अरिंदम मुखर्जी देश विभाजन में आरएसएस की भूमिका को सही ठहराते हुये लिखते हैं-
''उस समय बंटवारा अनिवार्य था। अगर उस समय बंटवारा नही होता तो आज पूरा बंगाल, असम और पंजाब मुसिलम बहुल बनकर अलग राष्ट्र होता। रही बात नेहरू का साथ देने की तो 1952 में प्रथम नेहरू मंत्रिमण्डल में महासभा के वीर सावरकर जी के निर्देश से महासभा मंत्रिमण्डल में शामिल हुयी। महासभा के सांसद श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंत्री भी बनें थे। उस समय महासभा सिर्फ ब्राहमणों की पार्टी कहलाती थी, इसलिये सभी राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के नेताओं के परामर्श से जनसंघ की स्थापना हुयी थी। हिन्दू महासभा सभी हिन्दू नेताओं को जोड़ने में नाकाम हो रही थी। यह महासभा की गलती थी कि उस समय महासभा अपनी गलती समझ नही पायी न ही महासभा कूटनीति से चल पायी। अत: अपनी इस गलती का दोष संघ और भाजपा पर न डाले।
दिल्ली के सुशील मिश्र अरिंदम मुखर्जी के तथ्यों का कड़ा प्रतिकार करते हुये लिखते हैं-
''भाजपा हमारी दुश्मन नंबर एक है। हम उसे केन्द्र तो दूर दिल्ली की सत्ता में भी पहुंचने नही देंगे। बंगाल में भाजपा की वीर गाथा आप गाते रहिये। हिन्दू महासभा से टकराने की हिम्मत करो। क्योंकि हमें रोकने की ताकत मोदी या राहुल गांधी में नही है।
इसके साथ ही सुशील मिश्र अरिंदम मुखर्जी की प्रशंसा करते हैं और उन्हें हिन्दू महासभा में आने का न्यौता देते हुये लिखते हैं-
''आपसे बहस में बड़ा आनंद आया। राष्ट्र चर्चा हुयी। हम हिन्दू महासभा से हिन्दू समाज को जोड़ना चाहते हैं, न कि भाजपा से। भाजपा सच्चार्इ पर खरा उतरने में नाकामयाब पार्टी है। आप हिन्दू महासभा में आइये, महासभा आपका स्वागत करेगी। आप महासभा से बंगाल संभालिये। हमारा साथ मिलेगा।
फेसबुक पर हिन्दू महासभा अन्य हिन्दुवादी संगठनों के मध्य निरंतर जारी चर्चा और आरोप-प्रत्यारोप पर आदर्श भारत टाइम्स ने महासभा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रविन्द्र द्विवेदी से उसके दिल्ली कार्यालय में वार्ता की। रविन्द्र द्विवेदी ने सधे हुये शब्दों में कहा-
''हिन्दू महासभा को एक राजनैतिक दल होने के नाते अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने व सरकार बनाने का पूरा अधिकार है। संघ, भाजपा और विहिप के पेट में दर्द उठता है तो कोयी इसमें क्या कर सकता है। रविन्द्र द्विवेदी ने कहा कि भाजपा और हिन्दू महासभा में एक समानता जरूर है, वो समानता यह है कि दोनों ही कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं। महासभा एक कदम और आगे है, जो भाजपा को सत्ता से दूर रखने की ख्वाहिश रखती है। राष्ट्रीय राजनीति में हिन्दू महासभा की ख्वाहिश भाजपा के लिये कहीं अभिशाप न बन जाये।

1 comment:

  1. हिंदूमहासभ कुछ कर नहीं पाएगी लेकिन कुछ हिन्दू वोट नुकसान कर सकती है ये बात ठीक है की कांग्रेस कुछ टुकड़ा हिन्दू महाएयभा के आगे फेक सकती है विचार तो हिन्दू महा सभा को करना है की वे हिन्दू हिट सोचते है या कांग्रेस------!

    ReplyDelete