hinduswarajyasena

Wednesday, March 30, 2022

हिंदुओं के सशस्रीकरण से होगा हिन्दू विरोधी ताकतों का अंत - हिन्दू महासभा


      अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश नेताओं का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से लगातार दूसरे दिन नई दिल्ली में भेंटवार्ता कर राष्ट्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की ।
       हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने भेंटवार्ता के दौरान कहा कि  जेहाद ,  आतंकवाद और अतिवादी ताकतें वर्तमान समय की देश की सर्वप्रमुख ज्वलंत समस्या है । इस समस्या के चलते देश में न केवल  1947 के देश विभाजन के समय की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं , वरन पूरे देश को इस्लामिक राज्य में परिवर्तित करने के षड्यंत्र के एजेंडे पर काम हो रहा है । उन्होंने कहा कि गैर हिन्दू ताकतें हिंदुत्व और हिन्दू संस्कृति को समूल नष्ट करके भारत को खण्ड खण्ड करने पर आमादा है । पश्चिम बंगाल , केरल , असम जैसे अनेक राज्यों में हिंदुओं की हत्याओं और हिन्दू धर्मस्थलों पर हमले  देश मे गृहयुद्ध की परिस्थितियां उत्पन्न करने को इंगित कर रहे हैं ।
       हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरव अग्रवाल , प्रदेश मंत्री देवेश विरले और कानपुर नगर अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के तर्कों से सहमति जताते हुए कहा कि हिन्दू महासभा जातिवाद , पंथवाद , भाषावाद और प्रांतवाद में विभाजित हिन्दू समाज की एकजुटता की माला में पिरोते हुए हिन्दू विरोधी ताकतों को उन्ही की भाषा मे जवाब देने का अभियान आरम्भ करेगी ।

No comments:

Post a Comment