hinduswarajyasena

Wednesday, March 30, 2022

स्वामी त्रिदंडी महाराज का त्यागपत्र स्वीकृत , नए चुनाव के लिए स्वागत समिति गठित होगी



      स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 25 मार्च को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था , जिसे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 29 मार्च को सम्पन्न वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी । बैठक में दिल्ली , गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , जम्मू कश्मीर , पश्चिम बंगाल , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान सहित 15 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।
      स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने 22 दिसंबर 2021 को लखनऊ में सम्पन्न 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभाला था । 25 मार्च को त्यागपत्र देने के बाद स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने  नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा से भेंट कर अपने त्याग पत्र की पुष्टि की । दोनों नेताओं ने स्वामी त्रिदंडी जी से त्यागपत्र वापस लेने का अनुरोध किया था , जिसे स्वामी जी ने ठुकराते हुए नए अध्यक्ष का चयन करने का परामर्श दिया था । स्वामी जी ने अपने  त्यागपत्र के चलते तीस हजारी न्यायालय और पटियाला हाउस न्यायालय में हिन्दू महासभा से संबंधित दो न्यायिक वाद से भी स्वयं को पृथक करने की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को जानकारी दी । स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के त्यागपत्र से उत्प


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/Z4anzD8hHz611EPM9

No comments:

Post a Comment