hinduswarajyasena

Friday, February 18, 2022

षड्यंत्रकारियों के षड्यंत्रों के बीच सत्यमार्गी सीना तानकर आगे बढ़ते रहेंगे - रविन्द्र कुमार द्विवेदी


     अखिल भारत हिन्दू महासभा  गुजरात प्रदेश पदधिकारियों की बैठक रविवार 13 फरवरी को अहमदाबाद के सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष मितेश पटेल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई  । गुजरात प्रदेश में गुटबाजी की आड़ में  फर्जी पदाधिकारियों द्वारा विजय प्रकाश अमानव के इशारे पर  बैठक को असफल करने हेतु षड्यंत्र किया गया । फर्जी पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस पहुंचकर असंवैधानिक रूप से  मितेश पटेल का का असंवैधानिक निष्कासन पत्र दिखाकर सर्किट हाउस की बुकिंग रद्द करने का पत्र दिया ।
        सर्किट हाउस के अधिकारियों का फोन आने पर प्रदेश अध्यक्ष मितेश पटेल अपने प्रदेश संगठन मंत्री हरीश याग्निक सहित अन्य पदधिकारियों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे और उन्हें स्वामी त्रिदंडी जी महाराज द्वारा 7 जनवरी 2019 को सुश्री राज्यश्री चौधरी के समर्थन में लिखा पत्र और असंवैधानिक निष्कासन के बाद राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा द्वारा जारी प्रदेश अध्यक्ष का नया नियुक्ति पत्र दिखाया । सर्किट हाउस के अधिकारियों ने मितेश पटेल के दस्तावेजों और प्रदेश पदाधिकारियों की वार्ता से संतुष्ट होकर बैठक के आयोजन को अनुमति प्रदान की ।
        हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने सर्किट हाउस में बैठक की अनुमति को सत्यमार्गियों की जीत और षड्यंत्रकारियों के मुख पर करारा तमाचा बताया । उन्होंने कहा कि षड्यंत्रकारियों के षड्यंत्रों के बीच सत्यमार्गी हिन्दू महासभा का ध्वज लेकर सीना तानकर आगे बढ़ते रहेंगे । बैठक में गुजरात प्रदेश अधिवेशन और गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई । बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा एक दर्जन से अधिक जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश के कोने कोने से 53 प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर मितेश पटेल के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की ।

No comments:

Post a Comment