hinduswarajyasena

Friday, February 18, 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी हिन्दू महासभा



      दिल्ली नगर निगम चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं हुई है , किन्तु अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी है । नगर निगम चुनाव हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा । यह जानकारी आज जारी बयान में प्रदेश महामंत्री सतीश बिड़ला ने दी ।
        सतीश बिड़ला ने बताया कि हिन्दू महासभा के चुनाव लड़ने की घोषणा और चुनाव की तैयारियों से कार्यकर्ताओं में भारी जोश और नई ऊर्जा का संचार हुआ है । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिन्दू महासभा के टिकट पाने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं । हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के हिंदुत्व के लिए समर्पित कार्यकर्ता भी टिकट के लिए हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यालय से संपर्क कर रहे हैं । सतीश बिड़ला ने कहा कि हिन्दू महासभा में अन्य राजनीतिक दलों के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का स्वागत है ,  किन्तु टिकट वितरण में हिन्दू महासभा के समर्पित कार्यकर्ताओ को प्राथमिकता दी जाएगी ।
      हिन्दू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री शशि कपूर ने कहा कि टिकट वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर सिंह राजू पार्चा ने प्रदेश कोषाध्यक्ष केशव चौहान की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया है । चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार चयन समिति से संपर्क करके उम्मीदवार आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है । आवेदन प्रपत्र को भरकर अपने बॉयोडाटा के साथ उन्हें चयन समिति के पास जमा करवाना होगा । चयन समिति सभी प्रत्याशियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर सिंह राजू पार्चा को देगी । राजू पार्चा सूची को अंतिम रूप देकर  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा के सुपुर्द करेंगे । उसी सूची के आधार पर सभी प्रत्याशियों को हिन्दू महासभा का ए और बी फॉर्म जारी किया जाएगा ।


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/qH1U6tPs5GPRLy9z7

No comments:

Post a Comment